3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar News: तंत्र विद्या से समस्या दूर करने का दिया झांसा, नशीले पेड़े खिलाकर किया रेप

Rajasthan News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पिछले कई दिनों से एक बाबा व युवती का वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nirmal Pareek

Oct 18, 2024

Rajasthan News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पिछले कई दिनों से एक बाबा व युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। लक्ष्मणगढ़ तहसील स्थित क्षेत्रपाल खेड़ी दंतुजला मंदिर के बाबा बालकनाथ ने युवती को तंत्र विद्या से परिवार की समस्याएं दूर करने का झांसा देकर बलात्कार किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी बाबा उसके ड्राइवर ने किसी को भी बताने व उनके पास नहीं आने पर पूरे परिवार को खत्म करने व वीडियो वायरल करने की धमकियां दी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 12 महीने पूर्व मंदिर क्षेत्रपाल खेड़ी दंतुजला, लक्ष्मणगढ़ पूजा करने गई थी। वहां पर पीड़िता को राजेश नाम का लड़का मिला। उसने उसे बाबा बालकनाथ से मिलवाया। बालकनाथ ने पीड़िता को प्रसाद दिया और कहा कि उक्त प्रसाद से तुम्हारा कल्याण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : बेटे को दो दिन पहले ‘राजस्थान’ में मिली 3 सीटों की जिम्मेदारी, आज पिता ने छोड़ी कांग्रेस; जानें मामला?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल 2024 को पीड़िता सीकर में एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देकर जब वह कॉलेज के बाहर खड़ी थी तो बाबा बालकनाथ एक गाड़ी लेकर वहां आया। बाबा ने पीड़िता को गांव छोड़ने के बहाने में गाड़ी में बैठा लिया और रास्ते में पेड़े खाने को दिया।

युवती का आरोप है कि पेड़ा खाने के बाद वह बेसुध हो गई। इस बीच बाबा ने अपने ड्राइवर योगेश को कहकर रसीदपुरा से आगे निकलते ही भूकरों का बास मंदिर जाने वाले रास्ते पर घुमवा दी। सुनसान रास्ते गाड़ी को रोक दिया और बाबा बालकनाथ ने उसके साथ गाड़ी में बलात्कार किया।

पीड़िता ने बताया कि पेड़ा खाने के चलते वह विरोध भी नहीं कर सकी। बाबा बालकनाथ एक घंटे तक गाड़ी में रहा और इस दौरान आरोपी बाबा बालकनाथ ने पीड़िता के साथ कार में तीन बार जबरदस्ती बलात्कार किया। ड्राइवर योगेश ने वहां वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी बाबा व योगेश ने उसे धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वह उसके परिवार को खत्म कर देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके पश्चात कई बार आरोपी बाबा बालकनाथ, राजेश व योगेश ने पीड़िता से फोन पर बात कर वीडियो वायरल की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : ‘ड्रग्स’ पॉलिटिक्स! MP के मंत्री ने राजस्थान पर लगाए गंभीर आरोप, टीकाराम जूली ने CM भजनलाल से मांगा जवाब