27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके लिए ‘पत्रिका अंडर 40 @ सीकर’ पावर लिस्ट में शामिल होने का मौका

सीकर. राजस्थान पत्रिका सीकर संस्करण के 24 वें स्थापना दिवस पर युवा प्रतिभाओं को नई पहचान देने के लिए 'पत्रिका अंडर 40 @ सीकर' पावर लिस्ट की पहल की गई है।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Dec 22, 2022

आपके लिए 'पत्रिका अंडर 40 @ सीकर' पावर लिस्ट में शामिल होने का मौका

आपके लिए 'पत्रिका अंडर 40 @ सीकर' पावर लिस्ट में शामिल होने का मौका

सीकर. राजस्थान पत्रिका सीकर संस्करण के 24 वें स्थापना दिवस पर युवा प्रतिभाओं को नई पहचान देने के लिए 'पत्रिका अंडर 40 @ सीकर' पावर लिस्ट की पहल की गई है। आपके लिए इस पावर लिस्ट में शामिल होने का मौका है। कॉन्टेस्ट के तहत विभिन्न कैटेगरी में उपलब्धि हासिल करने वाले तथा अपने हुनर को समाज की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करने वाले 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों को सीकर पावर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 तक किए जा सकेंगे। सीकर संस्करण के सीकर व चूरू जिले से पत्रिका पावर लिस्ट में चयनित युवा पत्रिका समूह के प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए नई पहचान बना सकेंगे। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान पत्रिका की ई मेल (reporting.sikar@ epatrika.com) पर फोटो सहित विवरण भेजें।

कैटेगिरी: कॉन्टेस्ट के जरिये हेल्थकेयर, एजुकेशन, राजनीति, प्रशासनिक सेवा, सैन्य अधिकारी या पदक प्राप्त शहीद—वीरांगनाएं, एग्रीकल्चर व रूरल बिजनेस, सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर व एनजीओ, लिट्रेचर-आर्ट एंड कल्चर, स्पोर्ट्स, वीमन अपलिफ्टमेंट कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं।

यूं करें आवेदन -
अपनी जानकारी, अवॉर्ड-उपलब्धियों का विवरण, प्रमाण पत्रों की प्रति, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या, सोशल मीडिया पेज का लिंक, दो स्थानीय नागरिकों का रेफरेंस, स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक ईमेल(reporting.sikar@ epatrika.com).पर आवेदन भेज देवें।

निर्णायक मंडल करेगा चयन
पत्रिका ने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया है। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित युवाओं को पत्रिका की ओर से सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम होगा।

आवेदन के लिए नियम व शर्तें
1- आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा।
2- एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3- ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4- परिणाम की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
5- आवेदन निर्धारित फार्मेट में ही मान्य होगा, अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा।
6- आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
7- आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
8- किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
9- निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
10- पत्रिका समूह के कर्मचारी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
11-यदि आपने कार्य के समर्थन में किसी तरह के सोशल मीडिया या ऑनलाइन कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउंट की जानकारी दे रहे हैं तो वह कॉमर्शियल न हो, किसी चीज का प्रचार न करता हो। कुछ ना कुछ सिखा रहे हों, सोसायटी के लिए कुछ कर रहे हों। एजुकेटिव हो और देश के समस्त कानूनों का उल्लंघन नहीं करते हों, जिससे समाज में खतरनाक संदेश नहीं जाता हो। अश्लील, महिला विरोधी, हिंसात्मक, बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करनेवाला एवं हथियारों का प्रचार करने वाला नहीं हो। साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, वैमनस्य बढ़ाने, हेट स्पीच, बच्चों के शोषण से जुड़े न हों। आर्थिक व अन्य अपराधों, देश विरोधी जैसी बातों का प्रचार नहीं करते हों।
12. आवेदक ने स्वयं की छवि व प्रशंसक कृत्रिम रूप से बढ़ाने-दिखाने के लिए गैरकानूनी, अनुचित साधनों-तरीकों, फेक न्यूज, आर्थिक प्रलोभन की मदद न ली हो। किसी की मानहानि न की हो।
13. आवेदक की गतिविधियां, व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि / कानून का उल्लंघन नहीं करता हो।
14 - आवेदनकर्ता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसके द्वारा दिए उपलब्ध करवाई गई समस्त जानकारी व उसके समर्थन में प्रस्तुत कंटेंट / चैनल/ पेज / अकाउण्ट किसी भी प्रकार से कॉपीराइट /ट्रेडमार्क एक्ट के प्रावधानों से बाधित नहीं है।
15- आवेदकों द्वारा दिए गए समस्त कंटेंट / चैनल/ पेज /अकाउण्ट को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
16. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
17 - आवेदक को शपथ पत्र द्वारा आश्वस्त करना होगा कि यदि उसका नाम पत्रिका समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिका अंडर 40 में आता है तो उसका वह किसी भी प्रकार से व्यावसायिक उपयोग या दुरुपयोग नहीं करेगा।
18. "पत्रिका अंडर 40" केवल सीकर संस्करण यानी सीकर व चूरू जिले के निवासियों के लिए ही है। मूलत: इन प्रदेशों के रहने वाले वे लोग जो अभी नौकरी या व्यावसाय के सिलसिले में बाहर हैं, वे आवेदन के पात्र हैं लेकिन उनका कार्यक्षेत्र भारत ही होना चाहिए। एनआरआई आवेदक भारतीय नागरिकता वाले ही मान्य हैं।