
सीकर.
जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ गई है। इस मामले के नामजद आरोपित आनंदपाल गिरोह से जुड़े सुभाष बराल को भी गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपित हरदेवाराम को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत राठौड़ ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हंै। सुभाष बराल को गिरफ्तार कर सीकर लाया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
Must read:
योजनाबद्ध वारदात
पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच आगे बढऩे के साथ कडिय़ां खुलती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हंै, लेकिन अब तक की जांच से साफ हो गया है कि वारदात को गहरी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। शूटर्स को हायर करने के साथ गाड़ी की व्यवस्था करने, डीजल डलवाने, नंबर प्लेट लगवाने, रास्ता बताने और मुखबिरी करने तक की योजना बनाई गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
Must read:
पुलिस को मिले शूटर्स के फुटेज
हत्या के इस मामले में अभी तक शूटर्स की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को उनके साफ फुटेज मिल गए हैं। सूत्रों के अनुसार थानाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी की जांच करवाई तो खूड़ रोड पर कार में सवार शूटर्स के पुलिस को साफ फुटेज मिल गए। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम प्रदेश के बाहर भी शूटर्स की जानकारी एकत्र करने के लिए भेजी गई है।
Published on:
01 Sept 2017 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
