7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आनंदपाल के साथी सुभाष बराल को सीकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की हत्या का मामला…

जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में आरोपित आनंदपाल गिरोह से जुड़े सुभाष बराल को  सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
sikar-police-arrested-subhash-baral

सीकर.

जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ गई है। इस मामले के नामजद आरोपित आनंदपाल गिरोह से जुड़े सुभाष बराल को भी गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपित हरदेवाराम को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत राठौड़ ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हंै। सुभाष बराल को गिरफ्तार कर सीकर लाया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

Must read:

#मां के #हत्यारे पिता के खिलाफ बेटे ने दी #गवाही, कोर्ट ने सुनाई #उम्रकैद की सजा, #केरोसिन तेल डालकर #जलाया था #जिंदा...


योजनाबद्ध वारदात


पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच आगे बढऩे के साथ कडिय़ां खुलती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हंै, लेकिन अब तक की जांच से साफ हो गया है कि वारदात को गहरी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। शूटर्स को हायर करने के साथ गाड़ी की व्यवस्था करने, डीजल डलवाने, नंबर प्लेट लगवाने, रास्ता बताने और मुखबिरी करने तक की योजना बनाई गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।

Must read:

#VIDEO: #डॉक्टर के #क्लीनिक में चल रहा था ऐसा #गंदा काम, 50 हजार में तय होता #सौदा और दो घंटे बाद ही मिल जाती...


पुलिस को मिले शूटर्स के फुटेज


हत्या के इस मामले में अभी तक शूटर्स की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को उनके साफ फुटेज मिल गए हैं। सूत्रों के अनुसार थानाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी की जांच करवाई तो खूड़ रोड पर कार में सवार शूटर्स के पुलिस को साफ फुटेज मिल गए। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम प्रदेश के बाहर भी शूटर्स की जानकारी एकत्र करने के लिए भेजी गई है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग