
सीकर. दिवाली के त्योहारी सीजन में सीकर पुलिस का एक कांस्टेबल सोमवार को ‘वीरू’ बन गया। वह शराब के नशे में धुत था और टंकी पर चढकऱ तीन घंटे तक नौटंकी करता रहा। कभी वह नीचे खड़े लोगों को सैल्यूट करता रहा तो कभी बीड़ी के कश लगाता रहा। इस बीच कांस्टेबल वेतन कटौती सहित अपनी विभिन्न मांगों को भी दोहराता रहा। See More Photo In next Slide
जानिए पूरा मामला
-सुबह करीब 11 बजे पुलिस लाइन का कांस्टेबल अनिल लाइन में ही बने अपने क्र्वाटर में था।
-वह पुलिस लाइन के पीछे स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में गया और वहां स्थिती टंकी पर चढ़ गया।
-मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
-जानकारी मिलते ही लाइन से कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कांस्टेबल से नीचे आने का आग्रह किया।
-कुछ ही देर में सीओ सिटी हवा सिंह व शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़, आरआई जितेंद्र नावरिया भी मौके पर पहुंच गए।
-काफी समझाइश के बाद भी कांस्टेबल नहीं माना। वह बार बार यही कहता रहा कि उसके वेतन में कटौती होगी।
-इस दौरान उसकी पत्नी व बेटी भी वहां पहुंच गई। उनके कहने पर भी वह नीचे नहीं उतरा।
-करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद दोपहर दो बजे वह नीचे आने के लिए तैयार हुआ लेकिन आधी दूर आकर वापस रुक गया।
-बाद में सीआई राजीव राहड़ टंकी पर चढ़े और उसे उतार कर साथ ले आए। नीचे उतरते ही कोतवाली पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
भेजते रहे समझौते की चिट्ठी
सुबह 11 बजे: अनिल जलदाय विभाग के ऑफिस की दीवार फांदकर अंदर घुसा और टंकी पर जाने लगा। कर्मचारी ने रोका तो उससे धक्का मुक्की कर ऊपर चढ़ गया। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
11.30 बजे: आरआई जितेंद्र नावरिया, कोतवाल महावीर सिंह व सीओ सिटी हवा सिंह पहुंचे।
12.15 बजे: एसडीएम जुही मौके पर आई और समझाइश के प्रयास किए।
12.30 बजे: अधिकारियों ने चिट्ठी भेजी की उसके वेतन में कटौती नहीं होगी। जलदाय कर्मचारी ऊपर जाकर उसको चिट्टी देकर आया।
12.45: उसकी पत्नी व बेटी वहां पहुंची और उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगी। उसने खुद ने ही पत्नी को फोन करके मौके पर बुलाया।
01.15 बजे: पुलिस अधिकारियों ने फिर से उस तक चि_ी भिजवाई कि नीचे आने पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन वह मुहर लगाकर चि_ी भेजने की मांग पर अड़ गया।
01.30 बजे: दमकलकर्मी जाल लेकर पहुंचे। लगाने की कोशिश की तो वह कूदने की धमकी देने लगा। अधिकारियों ने जाल लगाने से मना कर दिया।
01.45 बजे: फिर से मुहर लगाकर चिट्टी भेजी गई जलदाय वि ााग के कर्म‘ाारी ने उसको पकड़ा तो वह उलझ गया।
2 बजे: फिर से पत्नी को वहां बुलाया और कहा कि उसको एक चि_ी देनी है। पत्नी कुछ दूर टंकी पर चढ़ी और वापस आ गई। बाद में सीआई राजीव राहड़ टंकी पर चढे और उसको नीचे उताकर कर ले आए।
पानी व शराब की बोतल और साथ में छाछ
अनिल टंकी पर चढ़ा तो एक पानी की बोतल व उसमें शराब मिलाकर ले गया था। इसके अलावा एक छाछ की थैली भी लेकर गया था। उसके साथी नीचे से उसे फोन कर रहे थे तो उनको भी शराब लाने के लिए कहता रहा। वह टंकी के ऊपर से बार बार अधिकारियों को सेल्यूट मारता रहा। वहीं बैठक बीड़ी भी पीता रहा।
Updated on:
16 Oct 2017 05:06 pm
Published on:
16 Oct 2017 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
