सीकर

सीकर पुलिस की खाटू श्याम मेले में बड़ी कार्रवाई, 20 महिलाओं सहित 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया

सीकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा श्याम के मासिक मेले में चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी गिरोह का पर्दाफाश किया है।

2 min read
Aug 28, 2023

सीकर। सीकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा श्याम के मासिक मेले में चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर 20 महिलाओं सहित 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दरअसल सीकर में बाबा श्याम के मेले में चेन स्नेचिंग और पॉकेटमार गिरोह काफी समय से सक्रीय थे। पुलिस को चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने दो दिनों से एक अभियान चलाया और गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

वहीं दूसरी तरफ 5600 गैंग के गुर्गों से पूछताछ के आधार पर करणी विहार पुलिस ने सीकर से दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीकर निवासी गुलाब चंद सैनी और विक्रम धीवा को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 600 ग्राम सोना बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 5600 गैंग के महेंद्र साई, हंसराज उर्फ राजू, रणवीर जाट, अमित मीणा, अशरफ, सुभाष योगी और कमल भारद्वाज की तलाश में दबिश दी जा रही है। यह गैंग दुबई से सोने की तस्करी करने वालों से सोना लूटकर सीकर व हरियाणा में बेच देते हैं। स्मगलिंग का सोना होने के कारण लोग इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते। गौरतलब है कि सीएसटी ने डकैती की साजिश रचने के आरोप में 5600 गैंग के गुर्गे अक्षय चौधरी, अशोक ढिलाण, इरफान अली, नदीम खान, और रिजवान को गिरफ्तार किया था।


पूछताछ में सामने आया कि जुलाई में 5600 गैंग के गुर्गों ने राजू, प्रकाश गोदारा और गुजरात के विनोद सिंधी के शराब से भरे ट्रकों को लूट लिया था। राजस्थान के तस्करों के पांच से अधिक ट्रकों की लूट हुई। वहीं, गुजरात जाने वाले 20 ट्रक लूटे गए। हर ट्रक में शराब के 600 कार्टन थे। गिरोह के लोगों ने अगस्त में जयपुर एयरपोर्ट पर रामदेवन शर्मा से स्मगलिंग का सोना लूट लिया। वहीं, 8 अगस्त को इटावा निवासी तारीक सिंह से और 14 अगस्त को आदिल से दिल्ली में स्मगलिंग का सोना व 2.30 लाख रियाल लूटे थे।

Updated on:
28 Aug 2023 01:36 pm
Published on:
28 Aug 2023 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर