6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पंजाब के गैंगस्टर का राजस्थान पुलिस को जवाब…हमने तो करवा दिया मर्डर, अब तुम्हें जो करना हो वो कर लो

जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाने के लिए गैंगस्टर लोरेंस उर्फ बबलू विश्नाई ने की थी शूटरों की व्यवस्था।

3 min read
Google source verification
Gangster lowrance

सीकर.अजमेर की हाईसिक्योरिटी जेल में एसओजी के निरीक्षक सूर्यवीर सिंह पर ही हमला नहीं हुआ, जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में शूटर उपलब्ध करवाने वाले आरोपित लोरेंस उर्फ बबलू विश्नाई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने गई सीकर पुलिस की टीम को भी ढाई घंटे तक अजमेर जेल के बाहर इंतजार करना पड़ा।


इसकी सीकर एसपी को इसकी शिकायत दी है। खास बात यह है कि हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद भी आरोपित बबलू विश्नाई के तेवर कम नहीं हुए हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में जुटे अधिकारियों को उसने साफ कह दिया है कि...हमने तो मरवा दिया...अब तुम्हंे जो करना है कर लो।

यहां जुराठड़ा के पूर्व सरपंच के मर्डर से जुड़ी खबरें व देखें वीडियो

VIDEO : सीकर के जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आनंदपाल व राजू ठेठ गिरोह का इसलिए आया नाम

आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद खुद को सुरक्षित समझने लगा था ये पूर्व सरपंच, आनंदपाल के साथी ने शॉर्प शूटर भेज करवाया मर्डर

बड़ा खुलासा : पुलिस को पता था कि सीकर आ गए यूपी के दो शूटर्स, सिर्फ यह काम करती रह गई पुलिस और शूटर कर गए मर्डर

आनंदपाल का ये ‘राइट हैंड’ साथी फिर निकलेगा जेल से बाहर, कभी दोनों इसी जेल से पेशी पर जाते हुए थे फरार

आनंदपाल के साथी सुभाष बराल को सीकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की हत्या का मामला...

पहले दी थी जेल प्रशासन को सूचना

जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या के लिए शूटर्स की व्यवस्था आनंदपाल गिरोह के सुभाष बराल ने जेल में उसके साथ बंद फाजिल्का (पंजाब) निवासी अपराधी लोरेंस उर्फ बबलू उर्फ बलकरण विश्नोई ने करवाई थी। सुभाष बराल से पूछताछ में यह तथ्य सामने आने पर सीकर पुलिस की पुलिस व कोबरा टीम लोरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को अजमेर की हाईसिक्योरिटी जेल पहुंची। सूत्रों के अनुसार जेल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई थी। इसके बाद भी ढाई घंटे तक जेल प्रशासन ने सीकर पुलिस को अपराधी लोरेंस को नहीं सौंपा।

LIVE VIDEO OF EX SARPANCH MURDER IN PALSANA SIKAR

तत्काल सौंपने के हैं आदेश
कुख्यात अपराधियों के बारे में प्रोडक्शन वारंट के पहुंचने के साथ ही सौंपने के आदेश हैं। इसकी वजह यह है कि एेसे अपराधी को सुरक्षा घेरे में लाना होता है। संबंधित जिले की पुलिस और क्यूआरटी टीम तो साथ रहती ही है। रास्ते में संबंधित थानाधिकारी भी अपराधी पर पूरी निगरानी रखते हैं। इस मामले में जेल से आरोपित के ढाई घंटे बाद मिलने से पुलिस को परेशानी झेलनी पड़ी।

हरियाणा या पंजाब के हैं शूटर

पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करने वाले शूटर हरियाणा या पंजाब की तरफ के हैं। सुभाष बराल के कहने पर शूटर्स की व्यवस्था उसके साथ जेल में बंद लोरेंस ने की थी। पुलिस को अभी तक शूटर्स के बारे में पता नहीं लग पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शूटर्स हरियाणा या पंजाब क्षेत्र के थे। गिरोह से जुड़े यहां के लोगों ने पूर्व सरपंच की रैकी की थी। पुलिस ने सुभाष बराल समेत आधा दर्जन आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे।

लोरेंस उर्फ बबलू विश्नोई को पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। सुभाष बराल के कहने पर लोरेंस ने ही शूटर्स की व्यवस्था की थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जेल से आरोपित के देरी से मिलने के मामले का एग्जामिन करवाया जा रहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।- विनीत राठौड़, पुलिस अधीक्षक, सीकर


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग