सीकर

Sikar News: निजी स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, CCTV में दिखा कुछ ऐसा, ABVP ने किया हंगामा

विहिप जिलाध्यक्ष मनोज बंशिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि निजी स्कूल संचालक ने धर्मांतरण का अड्डा बना रखा है। स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव बनाकर प्रिंसिपल ने मारपीट की।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
निजी स्कूल में धर्मांतरण को लेकर हंगामा। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सीकर के नीमकाथाना शहर के एक निजी स्कूल में धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी ली और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें प्रिंसिपल छात्रा से डंडों से मारपीट करते नजर आई। पुलिस ने लोगों को समझाइश कर मामल शांत करवाया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में आदिवासियों का धर्मांतरण: पुलिस ने 4 को पकड़ा; धार्मिक पुस्तकें और प्रचार सामग्री बरामद

मारपीट का आरोप

पुलिस ने छात्रा का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया। विहिप जिलाध्यक्ष मनोज बंशिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि निजी स्कूल संचालक ने धर्मांतरण का अड्डा बना रखा है। स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव बनाकर प्रिंसिपल ने मारपीट की। आरोप लगाए कि धर्मांतरण को लेकर स्कूल में प्रार्थना करवाई जा रही है। इधर स्कूल पहुंचे सीबीईओ विनोद शर्मा ने बताया कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लोगों ने स्कूल पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

एएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि परिजनों ने स्कूल में छात्रा से मारपीट का परिवाद दिया है। फिलहाल पूरे मामले की कोतवाली एसएचओ सुनीता बायल जांच कर रही है। इधर निजी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जॉर्ज ने कहा कि धर्मांतरण का आरोप निराधार है। स्कूल काफी पुरानी है यहां धर्मांतरण से संबंधित कोई कार्य नहीं किया जाता।

ये भी पढ़ें

Conversion in Rajasthan: राजस्थान में धर्मांतरण का बड़ा खेल, कोने-कोने में हिंदुओं को बना रहे ईसाई, अपना रहे ये हथकंडे

Also Read
View All

अगली खबर