
राजस्थान के सिरोही जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिले के रेवदर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल की सूचना के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि प्रवचन कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने का काम किया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि 100 से 120 आदिवासी महिला-पुरुषों को बैठाकर धर्म विशेष पर आधारित प्रवचन दिए जा रहे है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गजेंद्र खराड़ी, करेल (उदयपुर) के रहने वाले ललित, लंकेश और झामर (आबूरोड) के रहने वाले भारमाराम को हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी देते हुए पकड़ा गया। इनके पास से ईसाई धर्म की धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई।
पुलिस ने आगे बताया कि प्रवचन देने वाले लोगों ने दावा किया कि वे बीमारियों को ठीक करने का काम करते हैं। मौके पर हिंदू संगठनों और प्रवचनकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की स्थिति बन गई। जिस पर पुलिस ने नियंत्रित किया।
Updated on:
07 Mar 2025 07:14 pm
Published on:
07 Mar 2025 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
