8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आदिवासियों का धर्मांतरण: पुलिस ने 4 को पकड़ा; धार्मिक पुस्तकें और प्रचार सामग्री बरामद

सिरोही जिले में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi news

राजस्थान के सिरोही जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिले के रेवदर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल की सूचना के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि प्रवचन कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने का काम किया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि 100 से 120 आदिवासी महिला-पुरुषों को बैठाकर धर्म विशेष पर आधारित प्रवचन दिए जा रहे है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर मिली धार्मिक पुस्तकें

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गजेंद्र खराड़ी, करेल (उदयपुर) के रहने वाले ललित, लंकेश और झामर (आबूरोड) के रहने वाले भारमाराम को हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी देते हुए पकड़ा गया। इनके पास से ईसाई धर्म की धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई।

संगठनों और प्रवचनकर्ताओं के बीच बढ़ा विवाद

पुलिस ने आगे बताया कि प्रवचन देने वाले लोगों ने दावा किया कि वे बीमारियों को ठीक करने का काम करते हैं। मौके पर हिंदू संगठनों और प्रवचनकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की स्थिति बन गई। जिस पर पुलिस ने नियंत्रित किया।

यह भी पढे़ं : राजस्थान के इन जिलों में खोले जाएंगे वेद विद्यालय, सदन में मदन दिलावर का एलान


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग