17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीनेशन में पहले पायदान पर पहुंचा सीकर, संक्रमण भी शून्य

सीकर. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत टीके की दूसरी डोज लगाने में सीकर जिला प्रदेशभर में अव्वल रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 15 से 18 जुलाई को जिले में 45 हजार 100 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jul 19, 2021

कोरोना वैक्सीनेशन में पहले पायदान पर पहुंचा सीकर, संक्रमण भी शून्य

कोरोना वैक्सीनेशन में पहले पायदान पर पहुंचा सीकर, संक्रमण भी शून्य

सीकर. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत टीके की दूसरी डोज लगाने में सीकर जिला प्रदेशभर में अव्वल रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 15 से 18 जुलाई को जिले में 45 हजार 100 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी। इस अवधि में 8 हजार 857 को पहली और 40 हजार 225 लोगों को टीके की दूसरी डोज सहित जिले में कुल 49 हजार 82 डोज लगाई गई। जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रही। उन्होंनें बताया कि दूसरे स्थान पर अलवर जिला रहा है। अलवर जिले को राज्य सरकार की ओर से इसी अवधि में 51 हजार 300 डोज उपलब्ध कराई गई। जिसमें से 45 हजार 923 का उपयोग किया गया। जिसमें 13 हजार 787 लोगों को पहली और 32 हजार 136 को लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भी स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।

पांचवे दिन नहीं मिला कोरोना मरीज
इधर, कोरोना का संक्रमण भी जिले में लगातार घटता जा रहा है। जिले में सोमवार को पांचवे दिन कोरेाना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि पूर्व संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरेाना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 20 हो गई।

अब तक 30 हजार 995 मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 30 हजार 995 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 610 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 25 हजार 559 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 504 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। वहीं 1 लाख 3 हजार 700 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई।

कल भी नहीं होगा वैक्सीनेशन
इधर, कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए जरूरी वैक्सीन की समस्या जिले में अब भी नासूर बनती जा रही है। टीके की कमी की वजह से जिले में मंगलवार को भी कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा।