24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज पर पहली बार 120 की स्पीड से दौड़ेगी Train

शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस से जयपुर ब्रॉडगेेज लाइन का सीआरएस आज पूरा हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस से जयपुर ब्रॉडगेेज लाइन का सीआरएस आज पूरा हो चुका है।

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी ट्रेन

सीकर.

शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस से जयपुर Reenugs to Jaipur ब्रॉडगेेज लाइन का सीआरएस CRS आज पूरा हो चुका है। बुधवार को गोविंदगढ़ से जयपुर ट्रेक के सीआरएस के बाद आज रींगस से गोविंदगढ़ तक के ट्रेक का सीआरएस हुआ। जिसमें सीआरएस सुशील चंद्रा और डीआरएम सौम्या माथुर ने साढे सात किलोमीटर के प्रदेश के सबसे बड़े कॉरीडोर सहित रींगस से गोविंदगढ़ तक के पूरे ट्रेक का बारीकी से निरीक्षण किया। सीआरएस के बाद अब इस ट्रेक पर जल्द ट्रेन के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। सबकुछ सही रहा आने वाले दो महीनों में इस सीकर से जयपुर के लिए ट्रेन इस ट्रेक पर दौडऩे लगेगी और पूरा शेखावाटी बड़ी रेल लाइन के जरिए राजधानी से जुड़ जाएगा। सीआरएस के दौरान रींगस नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक ने फाटक संख्या 108 पर अंडरपास और रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

Read More :

राजस्थान में पहली बार 30 फीट की ऊंचाई पर 120 की स्पीड से दौड़ेगी Train, ऐसा होगा रोमांच से भरा सफर


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग