
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज पर दौड़ेगी ट्रेन
सीकर.
शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस से जयपुर Reenugs to Jaipur ब्रॉडगेेज लाइन का सीआरएस CRS आज पूरा हो चुका है। बुधवार को गोविंदगढ़ से जयपुर ट्रेक के सीआरएस के बाद आज रींगस से गोविंदगढ़ तक के ट्रेक का सीआरएस हुआ। जिसमें सीआरएस सुशील चंद्रा और डीआरएम सौम्या माथुर ने साढे सात किलोमीटर के प्रदेश के सबसे बड़े कॉरीडोर सहित रींगस से गोविंदगढ़ तक के पूरे ट्रेक का बारीकी से निरीक्षण किया। सीआरएस के बाद अब इस ट्रेक पर जल्द ट्रेन के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है। सबकुछ सही रहा आने वाले दो महीनों में इस सीकर से जयपुर के लिए ट्रेन इस ट्रेक पर दौडऩे लगेगी और पूरा शेखावाटी बड़ी रेल लाइन के जरिए राजधानी से जुड़ जाएगा। सीआरएस के दौरान रींगस नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक ने फाटक संख्या 108 पर अंडरपास और रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
Read More :
Updated on:
25 Apr 2019 07:28 pm
Published on:
25 Apr 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
