
खुशखबरी रींगस से 35 मिनट में जयपुर पहुंची ट्रेन, प्रदेश के सबसे बड़े ब्रिज पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा
रींगस/सीकर.
शेखावाटी अंचल को प्रदेश की राजधानी से जोडऩे वाले रींगस-जयपुर ट्रेक ringus Jaipur Track का सीआरएस CRS गुरुवार को पूर्ण हो गया है। खास बात यह है कि इस हाईस्पीड ट्रेक पर ट्रायल ट्रेन Train औसत 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौडकऱ महज 35 मिनट में जयपुर पहुंच गई। प्रदेश के सबसे बड़े ब्रिज Railway Bridge पर भी ट्रेन की गति सौ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। ट्रेन की इस गति में भी करीब आठ किलोमीटर लम्बे इस ब्रिज पर कंपन नहीं पाया गया। करीब एक सप्ताह में सीआरएस की रिपोर्ट आने के बाद इस ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा। सीआरएस सुशील चन्द्रा, ललित कपूर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डीआरएम सौम्या माथुर ने रींगस रेलवे स्टेशन से ट्रेक का निरीक्षण शुरू किया। वे ट्रोली से निरीक्षण करते हुए गोविन्दगढ के लिए रवाना हुए। रींगस से छोटा गुढा के बीच बने रेलवे ब्रिज की सीआरएस के दौरान यात्री सुरक्षा से जुड़े हर बिंदू की जानकारी ली गई। चन्द्रा ने ब्रिज के ऊपरी हिस्से के साथ ब्रिज के नीचे से गुजर रहे फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेक व दिल्ली - मुंबई कॉरीडोर की विद्युत लाइनों की ऊंचाई को लेकर भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण अनिल कुमार, डिप्टी मनोहर सिंह, राजेन्द्र मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ए.क़े. जैन सहित रेलवे के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।
अंडरपास व एफ ओबी के लिए दिया ज्ञापन
सीआरएस सुशील चन्द्रा व डीआरएम सौम्या माथुर का रींगस नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने फाटक संख्या 108 पर अण्डरपास बनाने व रेलवे स्टेशन पर फुट ऑवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया।
130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति
सीआरएस के दौरान रींगस से ढहर का बालाजी के बीच ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी लिया गया। स्पीड ट्रायल के दौरान ट्रेन रींगस स्टेशन से 4.05 बजे रवाना होकर महज 35 मिनट में 4.40 पर ढहर का बालाजी पहुंच गई। स्पीड ट्रायल के दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रतिघंटा की रही।
Read More :
Updated on:
26 Apr 2019 03:22 pm
Published on:
26 Apr 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
