
सीकर के 3184 पशुपालकों को मिली राहत
प्रदेश में लम्पी वायरस के कारण मरने वाले पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश सरकार की ओर से इन पशुपालकों को 40 हजार रुपए प्रति पशु का मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा राशि प्रदेश स्तर पर होने वाले समारोह में दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के हर जिले के पशुपालन विभाग को चिन्हित पशुपालकों को जयपुर में होने वाले समारोह में आने की लिस्ट भेज दी गई है। जिसके आधार पर फील्ड स्टॉफ ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीकर जिले में लम्पी से 55384 गोवंश बीमार हुआ था। जिनमें से 4169 गोवंश की मौत हो गई थी। निदेशालय की ओर से मांगी सूचना के लिए जिले भर से लम्पी के कारण मृत पशुओं के डेटा जुटाए गए। जिसके आधार पर 3184 पशुपालकों के 3243 दुधारू गोवंश की सूची तैयार की गई। इन पशुपालकों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
सीकर से जाएंगे एक हजार पशुपालक
राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सीकर जिले के पशुपालन विभाग को एक हजार पशुपालकों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए पंचायत समिति और नोडल संस्थाओं को लक्ष्य दिए गए है। मुआवजे के पात्र शेष बचे पशुपालकों को जिला स्तर पर बुलाया जाएगा।
Published on:
08 May 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
