20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Story: फिल्मी फलक पर चमके सीकर के सितारे

राजस्थान का सीकर जिला फिल्मीस्तान में भी नया मुकाम हासिल कर रहा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 03, 2022

Special Story: फिल्मी फलक पर चमके सीकर के सितारे

Special Story: फिल्मी फलक पर चमके सीकर के सितारे

सचिन माथुर

सीकर. राजस्थान का सीकर जिला फिल्मीस्तान में भी नया मुकाम हासिल कर रहा है। फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माताओं की पहली पसंद बन रहे अंचल के कलाकार भी फिल्मी फलक पर सितारों की तरह चमक बिखेर रहे हैं। लेखन हो, गायन हो या अदाकारी हर क्षेत्र में यहां के कलाकारों ने अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक छाप छोड़कर कई राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय अवार्ड हासिल किए हैं। पेश हैं अंचल के उन्हीं फनकारों पर खास पेशकश..

1. पद्मभूषण सुल्तान खां
सीकर के शेखपुरा में जन्में सुल्तान खां सितार वादन व शास्त्रीय गायन के महारथी थे। विश्व प्रसिद्ध पॉप क्वीन मैडोना के एल्बम के लिए सारंगी वादन कर चुके सुल्तान खां पिया बसंती एलबम के अलावा हम दिल दे चुके सनम फिल्म में 'अलबेला सजन आयो रे' व गंगाजल फिल्म में 'जानकी नाथ सहाय करे' सरीखे गानों को अपनी आवाज से मशहूर कर चुके हैं। अन्र्तराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम बढ़ा चुके खां कला क्षेत्र में उपलब्धि के चलते पद्य भूषण से भी नवाजे जा चुके हैं।

2. आकांक्षा शर्मा: बॉलीवुड में कमाया नाम
स्टार प्लस पर प्रसारित छोटे उस्ताद की विनर रहकर अंचल का मान बढ़ाने वाली व राजस्थान संगीत रत्न अवार्ड से सम्मानित आकांक्षा के 'शादी में जरूर आना', रुस्तम, गोल्ड, अंधाधुन सहित कई फिल्मों में गाये दर्जनों गाने देश- दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। मीत ब्रदर्स, ज़ी ओरिजिनल, टी सीरीज जैसे कई बड़े म्यूजिक कंपनी के साथ काम कर रही है। हाल में आकांक्षा का काजलियो एलबम रिलीज हुआ है।

3. कुनाल वर्मा: बॉलीवुड को दिए हिट गाने
श्रीमाधोपुर निवासी कुनाल वर्मा बॉलीवुड के एक सफलतम गीतकारों में शुमार है। हमारी अधूरी कहानी फिल्म के हसी फिल्म से बॉलीवुड में छाए कुनाल मलंग फिल्म का टाइटल सॉंग व दे दे प्यार दे का चले आना, घर से निकलते ही जैसे कई हिट गाने बॉलीवुड को देने के साथ कई अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं।

4. लोम हर्ष:
सीकर निवासी इंडो- आस्ट्रेलियन फिल्म निर्देशक लोम हर्ष अपनी फिल्मों से अलग ही पहचान बना चुके हैं। 'ये है इंडिया' व 'चिकन बिरियानी' सरीखी फिल्में बना चुके लोमहर्ष को मानवता से जुड़ी फिल्मों के लिए 2018 में भारतीय संसद में 'यूथ एम्बेसडर फॉर पीसÓ का अवार्ड मिल चुका है। फिल्मी उपलब्धियों के चलते वे 25 से ज्यादा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड हासिल कर चुके हैं।

5. शिरीष कुमार: राजस्थानी फिल्मों की जान व शान
सीकर निवासी शिरीष कुमार राजस्थानी फिल्मों की शान व जान दोनों है। सुपातर बीनणी से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शिरीष अब तक अब तक 16 राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वहीं, रामू चनणा, ओजी रे दीवाना, पराई बेटी और बीरो भात भरण ने आयो जैसी कई हिट राजस्थानी फिल्मों का लेखन करने के अलावा कई फिल्मों के गीत भी लिख चुके हैं। इसी साल राज्य सरकार से बेस्ट राजस्थानी एक्टर का खिताब पाने वाले शिरीष 2007 में राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर अवार्ड, राजस्थान दिवस पर मुंबई में आयोजित राजस्थानी फिल्म फेयर अवार्ड में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन सम्मान, जवाहर कला केंद्र व दूरदर्शन अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय सम्मान हासिल कर चुके हैं।

6. हिमांशु शर्मा: संगीत व अभिनय में बिखेरा जलवा
सीकर के हिमांशु शर्मा भी संगीत व अभिनय से मुंबई में शेखावाटी का मान बढ़ा रहे हंै। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम व शान के साथ कई म्यूजिक शॉ कर चुके हिमांशु कलर्स चैनल के सीरियल उतरन व क्राइम पेट्रोल जैसे कई सीरियल में अभिनय व झलक दिखलाजा और नच बलिये में म्यूजिक कंपोजिंग कर चुके हैं। हिमांशु मुंबई में अपनी म्यूजिक कंपनी नोवेक्स का संचालन कर रहे हैं।