12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: सीकर में सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों का घुटा दम, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

Sikar News: सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Nirmal Pareek

Oct 22, 2024

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। टैंक में सफाई के दौरान गंदगी और जहरीली गैस फैलने के कारण उनकी सांसें थम गईं। बता दें तीनों मजदूरों को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर सज्जन, मुकेश और महेंद्र हैं।

वहीं, हादसे के बाद कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस और क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खान, सभापति मुस्ताक नजमी, एसडीएम दमयंती कंवर, तहसीलदार हितेश चौधरी समेत अन्य अधिकारी और नगर पालिका के कार्मिक मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने जताया आक्रोश

बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया। वहीं, पुलिस और नगर निगम प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर समझाइश के प्रयास में जुटे हैं। तीनों मजदूर अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।

यह घटना मैनुअल स्‍कैवेंजिंग एक्‍ट 2013 का उल्लंघन मानी जा रही है, जिसके तहत बिना सुरक्षा मानकों के सीवर सफाई करना गैर-कानूनी है।

सीवरेज टैंक की सफाई का कानून

सफाई कर्मचारियों के लिए मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट 2013 बनाया गया है। जिसके अनुसार जो कर्मचारी सीवर में उतरेगा उसका 10 लाख का बीमा होना चाहिए। कर्मचारी से काम की लिखित स्वीकृति जरूरी है। सफाई से दो घंटे पहले सीवर का ढक्कन खोला जाना चाहिए ताकि जहरीली गैस बाहर निकल जाएं। किसी प्रशिक्षित सुपरवाइजर की निगरानी में आक्सीजन सिलेंडर, मास्क जीवन रक्षक उपकरण के साथ ही कर्मचारी को सीवर में उतारेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव: 3 सीटों पर रूठे नेताओं को मनाने में सफल हुई BJP, जानें मुख्यमंत्री को कैसे मिली ये कामयाबी?