
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान बीजेपी में टिकट बंटवारे के साथ शुरू हुई बगावत अब ठंड़ी पड़ती नजर आ रही है। भाजपा में 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करते ही 4 सीटों पर बगावत के सुर फूट पड़े थे। लेकिन अब तीन सीटों पर बीजेपी रूठे नेताओं को मनाने में कामयाब हो गई है। बीजेपी के लिए सलूंबर, रामगढ़ के बाद झुंझुनूं में भी चिंता दूर हो गई है।
दरअसल, झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा और सलूंबर विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बगावती तेवर दिखाए थे। अब रूठे नेताओं के मानने के बाद केवल बीजेपी के लिए देवली-उनियारा चिंता का विषय बना हुआ है।
बता दें, आज झुंझुनूं से टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत पर उतरे निशित चौधरी उर्फ बबलू को मंत्री सुमित गोदारा जयपुर लेकर आए। इसके बाद सीएमआर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निशित चौधरी की मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद बबलू चौधरी भी मान गए हैं और भाजपा के प्रचार में जुट जाने का आश्वासन दिया है।
वहीं, रामगढ़ से पिछले चुनावों में भाजपा उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने आज महापंचायत बुलाई थी। इसी बीच उनको मनाने के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और गौतम कुमार दक भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री इस महापंचायत में जनता के सामने उनको मनाने में सफल भी हो गए हैं। बातचीत के बाद जय आहूजा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया।
इसी पंचायत में जय आहुजा ने भावुक होते हुए गाना गाया कि राजनीति आएगी और चली जाएगी…इसके बाद तुम मुझे भुला न पाआगे। जय आहुजा ने कहा कि संघर्ष हमारे खून में है, संघर्ष हमारी फितरत में है। इसलिए हम संघर्ष से कभी भागे नहीं है। अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अपने बुजुर्गों की बात नहीं मानू, ऐसी नालायक संतान मानते हो क्या मुझे? आहूजा साहब ही हमारे हाईकमान है, जैसा वे कहेंगे, वैसा मैं करूंगा।
इससे पहले सलूंबर विधानसभा से टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे भाजपा नेता नरेंद्र मीणा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीएमआर में मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नरेंद्र मीणा को मना लिया था। सीएम भजनलाल शर्मा से बातचीत के बाद नरेंद्र मीणा ने कहा था कि वह पूरी मेहनत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को सलूंबर सीट से जीत दिलाएंगे। बता दें, भाजपा नेता नरेंद्र मीणा की मान-मनौव्वल के लिए जयपुर से स्पेशल चार्टर प्लेन सलूंबर भेजा गया था।
टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मिलकर ली थी। उन्होंने सभी सीटों पर एक भी बागी नहीं रहे, इसके लिए प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को टास्क दिया था। इसके लिए झुंझुनूं में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा, देवली-उनियारा में मंत्री हीरालाल नागर और रामगढ़ में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और गौतम दक को ये जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सलूंबर से नरेन्द्र मीणा को मनाने के लिए श्रीचंद कृपलानी और उदयलाल डांगी को ये जिम्मेदारी दी थी। वहीं, कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी पर्दे के पीछे से बागियों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हर सीट पर बागियों को मनाने का दावा किया है। मदन राठौड़ ने कहा कि हमारी पार्टी में कहीं कोई बगावत नहीं है। सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा। राठौड़ ने कहा कि सभी सातों सीटों पर हम मजबूत हैं, एकजुट हैं और तय मान कर चलिए कि हम सभी सातों सीट जीतने जा रहे हैं।
Updated on:
22 Oct 2024 05:58 pm
Published on:
22 Oct 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
