26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर-चूरू के बीच नई ट्रेन शुरू, अब इसके बाद मिलने वाली है यह एक और सौगात

रेलवे प्रशासन द्वारा सीकर-चूरू-सीकर दो नई रेल सेवाओं का संचालन शुक्रवार को किया गया

2 min read
Google source verification
sikar railway station

sikar churu train

सीकर. रेलवे प्रशासन द्वारा सीकर-चूरू-सीकर दो नई रेल सेवाओं का संचालन शुक्रवार को किया गया, जिसका सीकर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने गाड़ी संख्या 74861 सीकर-चूरू- नई डेमू रेल सेवा को हरी झण्डी दिखाकर चूरू के लिए रवाना किया।

गाड़ी संख्या 74861, सीकर-चूरू डेमू सवारी गाड़ी 8 जून से सीकर से प्रतिदिन 18.30 बजे रवाना होकर 20.35 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 74862 चूरू-सीकर डेमू सवारी गाड़ी -चूरू से प्रतिदिन 14.10 बजे रवाना होकर 16.10 बजे सीकर पहुंचेगी।

इस सवारी गाड़ी में 6 साधारण श्रेणी, 2 पॉवर कार डिब्बों सहित 8 डिब्बे होंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 74859 सीकर-चूरू डेमू सवारी गाड़ी 9 जून को सीकर से प्रतिदिन 11.15 बजे रवाना होकर 13.20 बजे चूरू पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 74860 चूरू-सीकर डेमू सवारी गाड़ी संख्या 74860 चूरू से प्रतिदिन प्रात: 7 बजे रवाना होकर प्रात: 9.30 बजे सीकर पहुंंचेगी।

रींगस में ओवरब्रिज भी बनेगा

इस मौके पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि रेलमंत्री ने पूर्व में बजट स्वीकृत कर सीकर-लुहारू ब्रॉडगेज से सीकर को जोड़ा था। अब चूरू के लिए प्रात:, दोपहर, सायं ट्रेन शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि रींगस में साढ़े सात किलोमीटर ओवरब्रिज भी बनेगा।

इन ट्रेनों के शुरू होने से सीकर से चूरू, पंजाब, हरियाणा, गंगानगर तक सीकर का सीधा सम्पर्क हो जाएगा। यात्रियों को आर्थिक भार से मुक्ति मिलेगी व यात्रा भी सुगमता से हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सीकर से गंगानगर तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रेल विभाग को भिजवा दिया है। उन्होंने कहा कि 5-6 माह में सीकर से दिल्ली की दैनिक ट्रेन शुरू करवाने की रेल मंत्री ने सहमति दी है।

इस मौके पर सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, एडीआरएम, आर.पी.मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. राकेश कुमार, सीनियर डीएमई बलवीर सिंह , डीओएम जी.सी. गुप्ता, डीईएन मनोज सक्सेना, ए.सी.एम सुखाराम, स्टेशन अधीघक आर.के चौहला, नगर विकास न्यास अध्यक्ष हरिराम रणवां, रेल सलाहकार समिति के सदस्य महावीर पुरोहित, सुरेश अग्रवाल, विनोद नायक आदि उपस्थित थे।