31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर के इन क्षेत्रों में होगा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा, जनसंवाद के दौरान मिलने वाली शिकायतों का बनेगा रिकार्ड

पहले चरण में छह से नौ अप्रेल तक नीमकाथाना, दांतारामगढ़,खण्डेला व श्रीमाधोपुर में जनसंवाद होंगे।

2 min read
Google source verification
CM vasundhara raje

सीकर.नीमकाथाना, खाटूश्यामजी. जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने आए प्रवास प्रभारी के सामने फूटी कार्यकर्ताओं के आक्रोश की चिंगारी जयपुर तक पहुंच गई है। कार्यकर्ताओं के आक्रोश को कम करने के लिए प्रभारी की रिपोर्ट पर भाजपा संगठन ने तत्काल सीकर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री का दौरा तय कर दिया। इससे पहले संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने पूरे मामले की जानकारी के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया को भी जयपुर बुलाया था। हालांकि सूत्रों का बताया कि मुख्यमंत्री 15 अप्रेल से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुराज विकास यात्रा लेकर जाने वाली थी, लेकिन यात्रा को फिलहाल स्थगित कर लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इसका शुभारंभ सीकर जिले से होगी। पहले चरण में छह से नौ अप्रेल तक नीमकाथाना, दांतारामगढ़,खण्डेला व श्रीमाधोपुर में जनसंवाद होंगे। दूसरे चरण में 13 से 16 अप्रेल तक सीकर, लक्ष्मणगढ़, धोद व चौंमू में आएगी। सुराज विकास यात्रा मई-जून में शुरू हो सकती है।


नीमकाथाना में यह रहेगा कार्यक्रम
नीमकाथाना में भी अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों ने खेल मैदान में बन रहे हैलीपेड का निरीक्षण किया।बाजौर ने बताया कि मुख्यमंत्री छह अप्रेल को सुबह 11 बजे पाटन नवोदय विद्यालय में हैलीपेड पर उतरेगी। रात का विश्राम पाटन महल में होगा।सात अप्रेल को सुबह पाटन से नीमकाथाना खेल मैदान सुबह नौ बजे हैलीपेड पर उतरेगी। वहा से सीधे नेहरु पार्क में पहुंचेगी। वहा पर शहीद सुनील कुमार यादव की मूर्ति का अनावरण करीब 13 विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेगी। इसके आमसभा को आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद सीएम खंडेला के लिए प्रस्तान करेगी।


मुख्यमंत्री के ओएसडी ने लिया जायजा

प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी व भाजपा नेताओं ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद स्थल का जायजा लिया। सीएम के ओएसडी धीरेन्द्र कमठान, भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, जन अधिकार निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां, जिला कलक्टर नरेश ठकराल ने व्यवस्था देखी। इस दौरान श्यामसिंह चौहान सहित अन्य माौजूद रहे।


चारों विधानसभा क्षेत्रों में यहां होगा जनसंवाद
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने बताया कि सीएम दौरे से पहले मंगलवार को नीमकाथाना, खण्डेला, श्रीमाधोपुर व दांतारामगढ़ के जनसंवाद के लिए स्थान तय किया गया। दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का जनसंवाद खाटूश्यामजी स्थित सांवरिया होटल में होगा। वहीं खंडेला विधानसभा का जनसंवाद महला पब्लिक स्कूल रींगस, नीमकाथाना का जनसंवाद कार्यक्रम नवोदय विद्यालय पाटन के हॉल में होगा तथा श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र का जनसंवाद सरस्वती मैरिज हॉल में होगा।


शिकायत का होगा रिकॉर्ड

जनसंवाद कार्यकम के दौरान मिलने वाली शिकायत के लिए जिला प्रशासन अलग से शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करेगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने सभी विभागों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।