
Sikar Youth Murder in khudi village of churu
सालासर (चूरू). गांव खुड़ी में ससुराल आए एक व्यक्ति का शव रविवार रात फांसी के फंदे पर लटका मिला है। युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक का शव जिस प्लॉट में मिला वह आरिफ के ससुराल वालों का है, जो ससुर के घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर है, जहां पर कोई नहीं रहता।
पुलिस के अनुसार कटराथल (सीकर) निवासी २५ वर्षीय आरिफ 20 मई को अपनी पत्नी व लड़के के साथ ससुराल गांव खुड़ी जिला चूरू आया था। मृतक के पिता धनपाल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी की रात में उसे आरिफ ने फोन कर कहा कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी बाइक की चाबी नहीं दे रहे हैं।
देर रात फोन के जरिए सूचना मिली कि आरिफ ने फांसी लगा ली। लड़के की बहन ने बताया कि उसके भाई ने फांसी नहीं लागई बल्कि उसकी हत्या की गई है। वहीं ससुराल वालों को कहना है कि लड़का खुद शराब पीकर प्लाट में जाकर फांसी लगा ली। आरिफ की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद सालासर के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
21 May 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
