27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल में दामाद की हत्या, मोबाइल पर फोन करके पिता को सिर्फ इतना ही कह पाया युवक… फिर

चूरू के गांव खुड़ी गांव में मरने वाला युवक सीकर का रहने वाला था। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है।

2 min read
Google source verification
Sikar Youth Murder in khudi village of churu

Sikar Youth Murder in khudi village of churu

सालासर (चूरू). गांव खुड़ी में ससुराल आए एक व्यक्ति का शव रविवार रात फांसी के फंदे पर लटका मिला है। युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक का शव जिस प्लॉट में मिला वह आरिफ के ससुराल वालों का है, जो ससुर के घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर है, जहां पर कोई नहीं रहता।

READ : गैर मर्द से लड़ा रही थी इश्क, बेटा पैदा हुआ तो उसे दे डाली खौफनाक सजा

READ : मिलिए चौथी पास देसी वैज्ञानिक से, घर बैठे-बैठे कर डाला बड़ा आविष्कार

पुलिस के अनुसार कटराथल (सीकर) निवासी २५ वर्षीय आरिफ 20 मई को अपनी पत्नी व लड़के के साथ ससुराल गांव खुड़ी जिला चूरू आया था। मृतक के पिता धनपाल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी की रात में उसे आरिफ ने फोन कर कहा कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी बाइक की चाबी नहीं दे रहे हैं।

READ : बेहद खतरनाक लेडी DON शिकंजे में, इसके एक इशारे पर गैंग मचा देती थी तबाही

देर रात फोन के जरिए सूचना मिली कि आरिफ ने फांसी लगा ली। लड़के की बहन ने बताया कि उसके भाई ने फांसी नहीं लागई बल्कि उसकी हत्या की गई है। वहीं ससुराल वालों को कहना है कि लड़का खुद शराब पीकर प्लाट में जाकर फांसी लगा ली। आरिफ की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद सालासर के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

READ : शादी के 14 माह बाद विवाहिता का सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल, पढ़ने वालों की आंखें हो गई नम

READ : ट्रैक्टरों पर सवार होकर लड़े दो भाई, आपने कभी नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई