21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत हरकतों पर टोकने से भाभी ने देवर को फावड़े से काटा

राजस्थान के सीकर जिले में भाभी को मनमर्जी करने से रोकना देवर के लिए मौत का सबब बन गया। रात में गहरी नींद में सो रहे देवर को भाभी ने अपने पति व अन्य के साथ मिलकर फावड़े से काट दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 20, 2020

गलत हरकतों पर टोकने से भाभी ने देवर को फावड़े से काटा

गलत हरकतों पर टोकने से भाभी ने देवर को फावड़े से काटा

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में भाभी को मनमर्जी करने से रोकना देवर के लिए मौत का सबब बन गया। रात में गहरी नींद में सो रहे देवर को भाभी ने अपने पति व अन्य के साथ मिलकर फावड़े से काट दिया। हमले में देवर की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का यह मामला शुक्रवार देर रात इलाके के दूल्हेपुरा गांव में हुआ। शनिवार सुबह खाट पर लहूलुहान शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाभी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि वारदात का शिकार युवक दूल्हेपुरा गांव का निवासी दिनेश कुमावत (23) था।

पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा


हत्या के मामले में मृतक के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें अपने बेटे बहुओं को हत्या का आरोपी बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पिता जोरूराम कुमावत ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके चार लड़के हैं। इनमें से नंदकिशोर व उसकी पत्नी कमला देवी पुराने मकान में रहते हैं। छोटा बेटा हरिराम, उसकी पत्नी सुमन देवी व दिनेश अपने पिता जोरूराम के साथ मकान में रहते थे। दिनेश रात को मकान में चारपाई पर सो रहा था। देर रात कमलादेवी, उसका पति नंदकिशोर, हरिराम व उसकी पत्नी सुमन देवी हाथों में फावड़ा व हथौड़ा लेकर आए। नींद में सो रहे दिनेश के सिर पर गंभीर वार किए। बाद में पिता व अन्य उसे देर रात खंडेला अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जोरूराम ने पुलिस को बताया है कि घर में किसी को मोबाइल देने की बात पर विवाद हो गया था। परिवार के लोग पिछले तीन दिन से कमला देवी को समझाइश कर रहे थे। इस पर कमला देवी ने धमकी दी कि वो अपनी मनमर्जी करेगी। उसने रोकने का प्रयास करने पर हत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस नामजद आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक भाभी की गलत हरकतों से परेशान था। इस बारे में टोकने पर भी दोनों के बीच विवाद था।