
सीकर.
भारत बंद के दौरान जिले में सोमवार का हुए उपद्रव के बाद तीसरे दिन जिंदगी फिर से पटरी पर लौटी। शहर में दुकानें खुलीं और बाजार में चहल पहल फिर सामान्य हुई। इसके अलावा जिलेभर में मंगलवार देर रात इंटरनेट सेवा शुरू हुई। जिलेभर में भारत बंद के बाद स्थिति सामान्य होने पर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी अवधि नहीं बढ़ाई। गौरतलब है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान कई स्थानों पर बंद समर्थकों के पथराव आगजनी करने के बाद जिला कलक्टर ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। दो दिन तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, मंगलवार को लोग दिनभर कलक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में फोन कर इंटरनेट सेवा शुरू होने की जानकारी जुटाते रहे।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली रैली
जिले के नीमकाथाना में सोमवार को दलित संगठनों की ओर से किए बंद के दौरान हुई तोडफ़ोड़ व आगजनी के विरोध में व्यापार संघ सहित सर्व समाज की ओर से विरोध जताया गया। घटना के विरोध में मंगलवार को नीमकाथाना कस्बा पूर्णतया बंद रखा गया। व्यापारियों ने सभा की तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपितों को गिरफ्तार कर नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की। मामले में भाजपा व कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आरोप-प्रत्यारोप भी किए।
आरोपियों की तलाश में दबिश
मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान खेतड़ी मोड पर प्रदर्शनकारियों ने एएसपी सहित दो पुलिसकर्मियों को घायल कर पुलिस जीप सहित 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। मंगलवार को इसी के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। नीमकाथाना कस्बे में मंगलवार को व्यापारियों व सर्व समाज के बंद के दौरान सभा कर विरोध जताया तो बाद में रैली के रूप में खेतड़ी मोड पहुंच कर नारेबाजी की गई। एसडीएम जगदीश गौड को ज्ञापन देकर नुकसान का मुआवजा दिलाने के साथ आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
जिलेभर में हो रहा विरोध
रानोली में भी बाजार रहे बंद
पलसाना. भारत बंद के दौरान एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में मंगलवार को रानोली के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और रानोली थाने का घेराव किया।
सर्वसमाज ने निकाली रैली
अजीतगढ़. सर्वसमाज ने रैली निकाली और कस्बा बंद रखा। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
मूंडरू : व्यापारियों ने यहां ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मावण्डा खुर्द : बस स्टैंड पर लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की।
रींगस: अभिभाषक संघ ने प्रतिमाओं के अपमान पर विरोध जताया।
Published on:
04 Apr 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
