
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में इस साल सांप का एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जनवरी में दांतारामगढ़ इलाके के गांव रोलाना में भैंस के पेट से साढ़े सात फीट लम्बा सांप निकला और अब लक्ष्मणगढ़ के वार्ड पांच में एक फ्रीज से चार फीट लम्बा सांप निकला है। दोनों ही सांप जिंदा निकले हैं। इन दोनों बेहद रोचक मामलों के सामने आने के बाद हर कोई बस यही कहता रहा कि ये कैसे संभव हो सकता है?
फ्रीज से स्नेक कैचर ने पकड़ा सांप
-सीकर जिले के लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड संख्या 5 में उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के पास ओमप्रकाश के मकान का है।
-रविवार रात को ओमप्रकाश घर में रहने वाले किराएदार पप्पू पुचकेवाला ने फ्रीज खोला तो उसमें चार फीट लंबा सांप बैठा दिखा।
-फ्रीज में सांप मिलने की सूचना स्नेक कैचर कैलाश सैनी को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर फ्रीज से सांप को बाहर निकाला।
-स्नेक कैचर कैलाश सैनी ने सांप का दूर जंगल में छोड़ दिया। सैनी ने बताया कि सांप सिंड ऑल हेडेड प्रजाति का था।
पेट में सांप जाने से बिगड़ गई थी भैंस की तबीयत
-भैंस के पेट से सांप निकलने का ये मामला 21 जनवरी 2017 का सीकर जिले के दांतारामगढ़ के गांव रोलाना का है।
-बजरंगलाल मीणा ने की भैंस की 2-3 दिन से की तबीयत खराब थी। इसके चलते भैंस ने खाना पीना छोड़ दिया था।
-मीणा ने भैंस को बाजियावास स्थित पशु धन सेवा केन्द्र सहायक पशु चिकित्सक राजेश गढ़वाल को दिखाया।
-पशु चिकित्सक गढ़वाल ने भैंस के इंजेक्शन लगाए और दवा दी। शाम को भैंस ने जब गोबर किया तो गोबर के साथ करीब सात फीट का सांप निकला।
-गढ़वाल का कहना था कि शाम को जब गोबर के साथ लाल रंग का जिंदा सांप निकला तो हम भी चौंक गए। हालांकि सांप ने चंद मिनटों में दम तोड़ दिया।
Updated on:
26 Sept 2017 11:40 am
Published on:
26 Sept 2017 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
