
पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारों ने लहराई तख्ती, उम्मीदवार बदलने की रखी मांग
सीकर. कांग्रेस में टिकटों के लिए सियासी घमासान शुरू हो गया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को दावेदारों का मेला लगा रहा। प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, प्रभारी विशाल जांगिड़ ने एक-एक कर बंद कमरे में सभी दावेदारों से बात की। इस दौरान प्रभारी व पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से जीत का गणित भी पूछा। इस दौरान किसी ने वोटर्स पर मजबूत पकड़ पर किसी ने जातीय गणित के सहारे जीत के बारे में बताया।
सीकर व नीमकाथाना जिले की आठ सीटों के लिए अब तक 73 दावेदारों ने नामांकन किया है। इससे पहले पूर्व मंत्री सुखाराम बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाए। इस दौरान पीछे बैठे कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मांगे परिवर्तन के नारे लिखी तख्तियां लहरा दी। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि इन तख्तियां नीचे कर लीजिए, मैं सबकी बात सुनने आया हूं। आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं। मैं डाकिए के रूप में कार्य करते हुए आपकी मांगों व कार्य को हाइकमान तक पहुंचाउंगा। सात विधायकों में से सिर्फ नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ही बैठक में अपनी दावेदारी जताने पहुंचे। जबकि सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने सर्किट हाउस में मंत्री से मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतनीन काम किया है। उन्होंने दावेदारों से कहा कि आपकी बात आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी। पूर्व मंत्री नशीम अख्तर, संगठन जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ ने भी बैठक को सबोधित किया। उन्होंने दावेदारों को एकजुटता का संदेश भी दिया।
विश्नोई बोले जिताऊ उम्मीदवार को टिकट
राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जो उम्मीदवार जिताऊ होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी की ओर से टिकट वितरण में आयु, जाति और धर्म से पहले जीतने का फॉर्मूला देखा जाएगा। विश्नोई ने कहा कि पहले ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए। इसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को दी जाएगी। टिकट वितरण की बात पर विश्नोई ने कहा कि पार्टी ने इसके लिए सर्वे भी कराया है। प्राथमिक सदस्यों को टिकट देने की बात पर विश्नोई ने कहा कि यदि कोई टिकट के लिए आवेदन कर रहा है, तो वह पार्टी का सदस्य ही है, फिर चाहे वह किसी भी अग्रिम संगठन का हो।
सीकर से सबसे अधिक 30 व दांतारामगढ़ से सिर्फ दो प्रत्याशियों ने जताई दावेदारी
प्रभारी मंत्री को सबसे ज्यादा दावेदारों ने अपने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। सबसे अधिक दावेदार सीकर विधानसभा से 30 दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं। वहीं सबसे कम दावेदार दांतारामगढ़ विधानसभा से आए है। दांतारामगढ़ से सिर्फ नेताओं ने ही दावेदारी जताई है। फतेहपुर विधानसभा से 7 दावेदार, धोद विधानसभा क्षेत्र से नौ कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई है। खंडेला विधानसभा क्षेत्र से तीन दावेदार, नीमकाथाना से 10 दावेदार, श्रीमाधाेपुर विधानसभा से 9 दावेदारों ने टिकट मांगा है।
बैठक में ये पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, पीसीसी महासचिव फूल सिंह ओला, अरविंद जाट, संगठन महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूरण कंवर, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस जाट, खण्डेला प्रधान गिरिराज खण्डेला, बालेंदु सिंह शेखावत, धोद विधानसभा के प्रभारी विकास नागर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, मोहरसिंह गौड़, राजेंद्र शर्मा, मुश्ताक तंवर, अब्दुल रज्जाक पंवार, शब्बीर कमाल, ओमप्रकाश शर्मा, वाहिद चौहान, गोविंद पटेल, अल्ताफ रंगरेज, धर्मेंद्र गठाला, तनसुख ओला, अनिल तिड़दिया, वेप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है:
सभी दावेदारों से मुलाकात की है। अब तक 73 दावेदारों ने नामांकन किया है। अब यदि किसी को आवेदन करना है कि तो वह पीसीसी में कर सकता है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।
विशाल जांगिड़, संगठन जिला प्रभारी
Published on:
28 Aug 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
