22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के ब्रेक ब्लॉक होने से पहिये से उठी चिंगारी, यात्रियों में हड़कंप

नीमकाथाना. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जनशताब्दी टे्रन के ब्रेक ब्लॉक होने से पहिये से उठी चिंगारी से स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पहिये से उठती धुआं देख रेल कर्मचारियों ने तुंरत अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 30, 2023

ट्रेन के ब्रेक ब्लॉक होने से पहिये से उठी चिंगारी, यात्रियों में हड़कंप

ट्रेन के ब्रेक ब्लॉक होने से पहिये से उठी चिंगारी, यात्रियों में हड़कंप

नीमकाथाना. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जनशताब्दी टे्रन के ब्रेक ब्लॉक होने से पहिये से उठी चिंगारी से स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पहिये से उठती धुआं देख रेल कर्मचारियों ने तुंरत अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के कारण ट्रेन स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक खड़़ी रही। सब कुछ सही होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जीआरपी थाना अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि जनशताब्दी ट्रेन का ब्रेक अचानक जाम होने से चिंगारी उठ गई। घटना की सूचना पर रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना को लेकर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। आग पर काबू पाने के बाद रेलवे स्टेशन से जनशताब्दी ट्रेन को रवाना किया गया। उसके बाद रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

दांतारामगढ़. क्षेत्र में शुक्रवार रात से चल रही बारिश के चलते शनिवार को रामगढ़ के किले की दीवार गिर गई। दीवार बालीनाथ मंदिर के टीनशेड पर गिरी जिससे नुकसान हुआ है। उधर बाईपास पर बाबूलाल कुमावत के मकान में तेज पानी के बहाव के चलते दीवारो में दरारे आ गई व फर्श धंस गया। इससे मकान के गिरने का खतरा है। परिवार के पास रहने की जगह भी नहीं बची है। तहसीलदार विपुल चौधरी की अगुवाई में पटवारी व गिरदावर ने हुए नुकसान का मौका मुआयना कर लिया है। साथ ही थानाधिकारी सोहनलाल द्वारा पुलिस भेजकर भी मौका करवाया गया है। दांता का तालाब पानी से लबालब हो गया।