विश्व मधुमेह दिवस पर विशेष : अनियंत्रित शुगर लेवल लील रहा जिंदगी
सीकरPublished: Nov 15, 2023 11:33:09 am
भागदौड़ भरी जिदंगी में अनियंत्रित शुगर लेवल असमय मौत का कारण बन रहा है। मधुमेह (डायबिटीज) को लेकर अनदेखी के कारण किड़नी और लीवर पर दवाब पड़ रहा है हाल में हुई स्क्रीनिंग के अनुसार ओपीडी में 30 साल से कम उम्र के करीब 8 प्रतिशत, 40 से 55 साल तक की आयु वाले 54 प्रतिशत और 55 से ज्यादा आयु वाले 78 प्रतिशत में डायबिटीज के लक्षण मिल रहे हैं।


विश्व मधुमेह दिवस पर विशेष : अनियंत्रित शुगर लेवल लील रहा जिंदगी
भागदौड़ भरी जिदंगी में अनियंत्रित शुगर लेवल असमय मौत का कारण बन रहा है। मधुमेह (डायबिटीज) को लेकर अनदेखी के कारण किड़नी और लीवर पर दवाब पड़ रहा है जिसका नतीजा किड़नी और लीवर फैल्योर के रूप में सामने आ रहा है। चिंताजनक बात है कि यह रोग नौनिहालों के साथ हर आयु वर्ग में तेजी से बढ़ रहा है। हाल में हुई स्क्रीनिंग के अनुसार ओपीडी में 30 साल से कम उम्र के करीब 8 प्रतिशत, 40 से 55 साल तक की आयु वाले 54 प्रतिशत और 55 से ज्यादा आयु वाले 78 प्रतिशत में डायबिटीज के लक्षण मिल रहे हैं। मेडिसिन विभाग के आंकड़ों के अनुसार दो दशक में डायलिसिस करवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने का कारण डायबिटीज से होने वाली किड़नी संबंधी बीमारियां है।
ये बरतें सावधानी