19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#SIKAR : एसके अस्पताल के डॉक्टरों ने रच डाला इतिहास, लाखों का इलाज महज 20 हजार में

SK Hospital Sikar में आर्थोपेडिक विभाग की स्थापना के बाद पहली बार रीढ़ की हडड़ी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

2 min read
Google source verification
Spine surgery in SK Hospital Sikar Rajasthan

Spine surgery in SK Hospital Sikar Rajasthan

सीकर. श्री कल्याण अस्पताल (एसके) में आर्थोपेडिक विभाग की स्थापना के बाद पहली बार रीढ़ की हडड़ी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। अब तक इस प्रकार के ऑपरेशन के मरीजों को निजी अस्पताल में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे । मंगलवार को अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में शाहपुरा के 45 वर्षीय सुंडाराम की सर्जरी हुई और ऑपरेशन में भी महज 20 हजार रुपए खर्च हुए।

Rajasthan : भाजपा-कांग्रेस ने जाटों पर लगाई सबसे बड़ी बाजी, जानिए कौनसी जाति कितनी जिताऊ?

ऑपरेशन के बाद मरीज के पैरों में हलचल देखकर परिजनों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सुंडाराम सात दिन पहले पेड़ की छंगाई करते समय गिर गया था। इससे सुंडाराम की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। इससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया।


दो घंटे तक चली सर्जरी


अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे सुंडाराम की चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि स्पाइनल कॉर्ड की एल वन के पास नस पूरी तरह दब गई थी। इससे पैरों तक जाने वाली रक्त का प्रवाह रुक गया था। इससे मरीज चलने फिरने और बैठे रहने में असमर्थ हो गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद स्पाइनल सर्जरी कराने की सलाह दी। आवश्यक जांच के बाद मंगलवार को सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। दो घंटे चली इस सर्जरी में सबसे बड़ी परेशानी ह्दय रोग से पीडि़त सुंडाराम को ऑपरेशन के दौरान उल्टा लिटाए रखने को लेकर थी।


तीन माह में चलने फिरने लगेगा मरीज


ऑपरेशन के दौरान रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ रॉड लगाकर नस पर पड़ रहे दबाव को खत्म किया। जिससे रक्त प्रवाह पूर्व की भांति सुचारु हो सका। चिकित्सकों का दावा है कि मरीज को फि लहाल अस्पताल में रहना होगा। ऑपरेशन में मरीज के महज 20 हजार रुपए खर्च हुए। जबकि निजी अस्पतालों में इस तरह के ऑपरेशन के लिए लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं।


इस टीम ने की सर्जरी


दो डॉक्टरों की टीम ने चार दिन में स्पाइन सर्जरी करने की तैयारी की। लम्बे समय तक चलने वाली सर्जरी को देखते हुए मंगलवार का दिन चुना गया। टीम में डॉ. शिवपाल कुड़ी और डॉ. मनोज बुड़ानिया, एनेस्थेटिक डॉ. एनडी मिश्रा, सुभाष, संजू टीम ने यह ऑपरेशन किया।