26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: श्रीलक्ष्मी गोपुष्टी महायज्ञ: वृंदावन की मंडली कर रही गली- गली हरि कीर्तन

सीकर. रामलीला मैदान में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले श्रीलक्ष्मी गोपुष्टी महायज्ञ की तैयारियां तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 30, 2023

kirtan.jpg

सीकर. रामलीला मैदान में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले श्रीलक्ष्मी गोपुष्टी महायज्ञ की तैयारियां तेज हो गई है। आयोजन समिति की टीम शहर से लेकर गांव- ढाणियों तक में पहुंचकर लोगों को महायज्ञ का आमंत्रण दे रही है। शहर में वृंदावन से आई कीर्तन मंडली भी गली- गली हरि कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रही है। जो रघुनंदनदास महाराज के सानिध्य में ढोलक व मंजिरों के साथ भक्ति में झूमते- गाते हुए वार्डों की परिक्रमा कर रही है। मधुर कीर्तन में जगह- जगह लोग भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं। श्री गोपाल गौशाला समिति पालवास के महंत चंद्रमादास महाराज ने बताया कि कीर्तन मंडली अलग- अलग वार्डों में सुबह सात से दस बजे तक प्रभात फेरी व शाम को पांच से आठ बजे तक संध्या फेरी निकाल रही है। जिसका जगह-जगह स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा है।

धूणा जारी, शाम को होती है आरती

इधर, महायज्ञ से पहले रामलीला मैदान में चंद्रमा दास महाराज का अस्थाई धूणा भी जारी है। जहां दर्शनों के लिए लोग दिनभर पहुंच रहे हैं। शाम को हनुमत ध्वज की आरती भी श्रद्धालुओं को महायज्ञ स्थल पर खींच रही है।

9 दिन चलेगा 9 कुंडीय यज्ञ

गौरतलब है कि 20 सितंबर से शुरू होने वाला 9 कुंडीय महायज्ञ 9 दिन तक चलेगा। जिसमें देसी गाय के शुद्ध घी की आहुतियां दी जाएगी। साथ ही अयोध्या के संतो द्वारा अखंड रामायण पाठ, रुद्राभिषेक, गौ पूजन व 11 हजार रुद्राक्ष वितरण सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।