
राज्य सरकार पिटी हुई पिक्चर, जनता की रुचि खत्म: शेखावत
सीकर. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को पिटी हुई पिक्चर कहकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब इस पिक्चर में जनता की कोई रुचि नहीं रही है। झुंझुनूं जाते समय फतेहपुर में रुके शेखावत ने शनिवार को ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार साल से अनाचार की स्थिति है। पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच झगड़ा था। अब सरकार के मंत्री व विधायक फोरचुनर व इनोवा में बैठने व नौकरशाही के बेलगाम होने का रोना रोते है तो कभी मुख्यमंत्री को आंखे दिखा रहे हैं। कुर्सी बचाने में लगी सरकार में भ्रष्टाचार व माफिया राज पनप रहा है। बहू-बेटियों की इज्जत भी खतरे में आ गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में जनता बुरी तरहपिस रही है, जो अंगुलियों पर गिनकर एक- एक दिन काट रही है। बजट पर कहा कि राज्य सरकार लोक लुभावने वादों से अपनी पीठ थपथपा रही है, पर धरातल पर सफल नहीं हुई है। सरदारशहर में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करने वाले शेखावत ने फतेहपुर में इस दौरान भाजपाइयों के दो जगह स्वागत कार्यक्रम को गुटबाजी का संकेत बताते हुए पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई।
Published on:
13 Nov 2022 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
