सीकर. यूपी से राज्य सभा सांसद व जिला सहप्रभारी विजयपाल सिंह तोमर शनिवार को सीकर आए। उन्होंने भाजपा कार्यालय में विशेष बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेगा। बोले, केंद्र सरकार की सभी योजनाएं गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है। तोमर ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर राज्य की कांग्रेस सरकार अपना ठप्पा लगाकर काम कर रही है और एक वर्ग विशेष को खुश कर रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है। महिलाओं के साथ बलात्कार व अपराध बढ़ रहा है। बोले, प्रदेश में इतना अपराध है पर राहुल गांधी यहां नहीं आते। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन मोदी, जिले के संगठन प्रभारी दिनेश धाभाई आदि मौजूद रहे।