
सीकर. 64 वीं राज्य स्तरीय अंडर 17 व 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सुपर लीग मैच के लिए 16 टीमों का चयन किया गया हैं।

राजकीय माध्यमिक स्कूल तासर बड़ी के खेल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में 42-42 टीमों ने हिस्सा लिया।

सोमवार तक लीग मैचों के बाद 68 टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बुधवार दोपहर तक सुपर लीग मैच चलेंगे। उसके बाद चार टीमों के बीच सेमीफाइन और अंत में फाइनल मुकाबला होगा।

मीडिया प्रभारी नोला राम जाखड़ ने बताया कि सुपर लीग मैच के लिए अंडर 17 वर्ग में जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़, करौली एकेडमी व चुरू तथा अंडर 19 वर्ग में जयपुर प्रथम, झुंझूनुं, एसएस बीकानेर, सीकर, अलवर, अजमेर, बीकानेर, नागौर टीम का चयन किया गया हैं।