19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गया तूफान : सीकर में ब्लैक आउट, तेज अंधड़ के कारण ट्रोले में घुसी कार, हजारों खंभे-पेड़ उखड़े, कलक्टर ने जारी किए आदेश

राजस्थान में 20 जिलों में तूफान के अलर्ट के बाद सोमवार देर रात तूफान ने सीकर में दस्तक दी। तूफान से पूरे सीकर जिले में ब्लैक आउट की स्थिति उतपन्न हो ग

2 min read
Google source verification
strong storm heavy rain reached at sikar live update

सीकर.

राजस्थान में 20 जिलों में तूफान के अलर्ट के बाद सोमवार देर रात तूफान ने सीकर में दस्तक दी। तूफान से पूरे सीकर जिले में ब्लैक आउट की स्थिति उतपन्न हो गई। तेज हवाओं से हजारों पेड़ उखड़ गए। अचानक लाल पीली आंधी आने के कारण एक कार ट्रोले में जा घुसी। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने रातोंरात आदेश जारी कर सभी विभाग को अलर्ट कर सभी कार्मिकों के अवकाश को निरस्त कर दिए है। वही देर रात तेज बारिश होती रही। जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 जिलो में तूफान का अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर अचानक मौसम बदला गया और सोमवार को बीकानेर के खाजूवाला कस्बे में धूल का गुबार उमड़ पड़ा जो देर रात शेखावाटी में प्रवेश किया। सीकर के अलावा झुंझुनूं चूरू में भी तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज अधंड और बारिश की चेतावनी के बीच रात को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ धूल का गुबार छा गया और बिजली चली गई। तेज हवाओं के कारण छतों पर रखे टीन शेड उड़ गए। कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूट गई। बादल गरजने और बिजली कडकऩे से लोगों में भय का माहौल बन गया। कई जगह बिजली के खम्बे उखड़ गए। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बरसात हुई। सीकर में देर रात तेज हवाएं चली। कई स्थानों पर बिजली बंद कर दी गई। सुबह से मौसम साफ रहा। शाम को आंशिक बादल छा गए। तापमान में मामूली बढा़ेतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

ट्रोले में घुसी कार, 2 बच्चे सहित 4 घायल
फतेहपुर. नेशनल हाइवे 65 पर देवास गांव के पास सडक़ पर चल रहे ट्रोले के पीछे से एक कार घुस गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमे दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण सीकर रेफर कर दिया गया। अचानक अंधड़ आने के कारण सडक़ पर धीमी रफ्तार से ट्रोला चल रहा था। धूल व मिट्टी के कारण सडक़ पर चल रहा ट्रोला दिखाई नहीं दिया। इससे कार सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। वार्ड 22 निवासी हारून परिवार के साथ चूरू से किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहा था। हादसे में हाजरा पत्नी हामिद (65), हारून रसीद बेहलिम पुत्र आमीन (60), आसमा पुत्री रफीक (14) व नाइफ पुत्र नासिर (3) घायल हो गए।


48 घंटे रहेगी नजर
सीकर जिले की आबोहवा के अनुसार ज्येष्ठ माह में दक्षिणी हवाएं चलने पर आमतौर पर आंधी और तूफान आता है। किसान शिशुपाल सिंह खरबास व मौसम विशेषज्ञ ओपी कालश ने बताया कि पिछले तीन दिन से चींटियां अपने अंडे लेकर ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जा रही है। पशु पक्षियों रात के समय विचलित होने लगे हैं। रात के समय खामोश रहने वाले तीतर व तोते जैसे पक्षी बोलने लगे हैं। इन सकेंतो के अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बदल सकता है। अब यदि बरसात आती है तो सब्जियों व चारे की फसलों को नुकसान हो सकता है।


रातोंरात आदेश जारी
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमानों को देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए जिले के सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग