
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात को नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने से छात्र की मौत हो गई। मृतक युवराज मीणा कोचिंग की छुट्टी के बाद महिला थाने के सामने बरसात के पानी से होकर गुजर रहा था। तभी वहां सीवरेज के लिए खोदा गया गड्ढा पानी भराव से नहीं दिखने पर वह उसमें गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भाजपा, रालोपा, माकपा, वीर तेजा सेना व एसएफआई सहित विभिन्न संगठनों ने विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। मामले में सोमवार को सीकर बंद की घोषणा भी की। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।
बंद का व्यापक असर
सीकर शहर में व्यापक असर दिख रहा है। शहर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद कर रखे हैं। जो प्रतिष्ठान खुले हैं उन्हें भाजपा, एबीवीपी, माकपा, आरएलपी व वीर तेजा सेना सहित विभिन्न संगठनों के लोग टोलियां बनाकर बंद करवा रहे हैं। वहीं, काफी संख्या में कार्यकर्ता छात्र के शव के साथ मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी नारे भी लगा रहे हैं।
Published on:
09 Jul 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
