
स्टूडेंट ने बनाया ऐसा डिवाइस, परीक्षा में अब नहीं हो सकेगी चीटिंग
नीमकाथाना जिले के पचलंगी निवासी और बीटेक सैकंड ईयर के छात्र इंजोय कुमावत ने वाई-फाई जैमर बनाने में सफलता हासिल की है। इसे परीक्षा केंद्र पर लगाकर वायरलेस नेटवर्क को बाधित कर नकल पर लगाम लगाई जा सकती है। इंजोय चिड़ावा की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि परीक्षाओं में नकल के बढ़ते मामलों को देखकर उसने वायरलेस नेटवर्क जैमर बनाने का निर्णय किया और सहपाठी बिहार के अविनाश सिंह, रोहन मिश्रा, कौशल चौधरी के साथ मिलकर जैमर बनाने में सफलता हासिल की। इस जैमर से मोबाइल नेटवर्क जाम नहीं होता, केवल वाई-फाई नेटवर्क को ही जाम किया जा सकता है। मोबाइल नेटवर्क जैमर के लिए अलग से डिवाइस लगानी पड़ती है। एग्जाम सेंटरों पर नकल रोकने के लिए यह जैमर फायदेमंद साबित हो सकता है।
यूं काम करता है वाई-फाई जैमर
छात्रों ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से वायरलेस नेटवर्क जैमर बनाया। जिसके लिए टीपी-लिंक वायरलेस नेटवर्क एडाप्टर और काली लिनक्स पर कोडि़ंग का उपयोग किया गया। छात्र इंजोय के अनुसार वाई-फाई में लिमिटेड आउटर होते हैं। जिसके माध्यम से वायरलेस नेटवर्क चलता है। छात्रों ने इस डिवाइस में लेपटॉप के माध्यम से बहुत ज्यादा आईपी रिक्वेस्ट भेजी। जिससे वाई-फाई आउटर पर लोड बढ़ गया। अचानक लोड बढऩे के कारण वाई-फाई आउटर ने काम करना बंद कर दिया। जिस कारण से वायरलेस नेटवर्क बाधित होने लगा।
Published on:
28 Feb 2024 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
