23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव 2019 : Abvp का दबदबा, साइंस में Sfi जीती, Arts व Girls कॉलेज को लेकर ये है बड़ी खबर

Rajasthan Student Union Election 2019 : राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 में बुधवार को मतों की गणना की जा रही है। सीकर की छह कॉलेजों में से चार कॉलेजों का परिणाम घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Aug 28, 2019

छात्रसंघ चुनाव 2019 : Abvp का दबदबा, विज्ञान में Sfi का पूरा पैनल जीता, आर्ट्‍स व कन्या कॉलेज को लेकर ये है बड़ी खबर

छात्रसंघ चुनाव 2019 : Abvp का दबदबा, विज्ञान में Sfi का पूरा पैनल जीता, आर्ट्‍स व कन्या कॉलेज को लेकर ये है बड़ी खबर

सीकर
Rajasthan Student Union Election 2019 : राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 में बुधवार को मतों की गणना की जा रही है। सीकर की छह कॉलेजों में से चार कॉलेजों का परिणाम घोषित कर दिया है। राजकीय वाणिज्य कॉलेज में एसएफआई का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सका। यहां एबीवीपी का पूरा पैनल विजय रहा। हालांकि एसएफआई ने राजकीय विज्ञान कॉलेज में जीत का परचम लहराया। राजकीय विधि कॉलेज में तीन पदों पर एनएसयूआई ने बाजी मारी। वहीं एक पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की। राजकीय संस्कृत कॉलेज में एबीवीपी ने जीत हासिल की। Arts व Girls कॉलेज में अभी मतगणना जारी है। यहां एबीवीपी व एसएफआई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कुछ देर बाद यहां भी तस्वीर साफ होगी।

Read More :

सीकर छात्रसंघ चुनाव 2019 : कॉमर्स में SFI साफ, ABVP का पूरा पैनल जीता, यहां NSUI ने मारी बाजी

कहां किसने मारी बाजी

-राजकीय विज्ञान कॉलेज, सीकर
पद नाम संगठन अंतर
अध्यक्ष- राकेश कुमार एसएफआई 247
उपाध्यक्ष- सुहैल अहमद एसएफआई 266
महासचिव- सुनिल कस्वां एसएफआई 154
संयुक्त सचिव- मनीषा कुमारी एसएफआई 403

-राजकीय विधि कॉलेज, सीकर
पद नाम संगठन अंतर
अध्यक्ष- राकेश कुमार एनएसयूआई 142
उपाध्यक्ष- बबलू शर्मा एनएसयूआई 45
महासचिव- रवि कुमार एनएसयूआई 26
संयुक्त सचिव- मधु अग्रवाल एबीवीपी 25

- राजकीय संस्कृत कॉलेज, सीकर
पद नाम संगठन अंतर
अध्यक्ष- सज्जन कुमार एबीवीपी 86
उपाध्यक्ष- महिपाल एबीवीपी 87
महासचिव- सोनू कुमारी एबीवीपी 71
संयुक्त सचिव- रोहित शर्मा ए बीवीपी 68

-राजकीय वाणिज्य कॉलेज, सीकर
पद नाम संगठन अंतर
अध्यक्ष- देवेश शर्मा एबीवीपी 270
उपाध्यक्ष- मनीष कुमार एबीवीपी 491
महासचिव- प्रदीप सिंह एबीवीपी 368
संयुक्त सचिव- मेघा पारीक एबीवीपी 417