
राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, हर कोई गर्मी से बचने की कर रहा जुगत
सीकर. ज्येष्ठ माह में सूरज आग उगल रहा है। तेज गर्मी के कारण आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह दस बजे बाद से ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। रविवार को ग्यारह बजे ही लू का दौर शुरू हो गया। जो शाम तक जारी रहा। नौ तपा के तीसरे दिन सुबह नौ बजे ही छतों पर रखी टंकियों का पानी गर्म हो गया। लोगों ने जूस व शीतल पेय पीकर गर्मी से बचने का जतन किया। फतेहपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 45.2 व न्यूनतम 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया था। तेज गर्मी के कारण दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा सा छाया रहा। जिनको अति आवश्यक कार्य था, वे ही घर से बाहर निकले।
स्वदेशी जागरण मंच का अभ्यास वर्ग
सीकर. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सीकर विभाग के अभ्यास वर्ग का समापन रविवार को विनायक स्कूल में स्वाभिमानी समृद्धशाली एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण के संकल्प के साथ हुआ। मंच के विभाग संयोजक लीलाधर चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीकर, चूरू, झुंझुनूं की 15 तहसीलों के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संयोजक धर्मेंद्र दुबे व विनायक स्कूल के निदेशक रमेश शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि उदारीकरण के दौर से भारत पर विदेशी ताकतों ने अपना शिकंजा कसने का षडय़ंत्र रचा। दीपक शर्मा ने कहा कि स्वदेशी विचार को आगे बढ़ाना होगा।
Published on:
28 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
