
नीमकाथाना. नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह बोर्ड की बैठक शुरु हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र गोयल ने विरोध जताते हुए कहा कि जब एक दिन पहले ही पालिका के सामने मांगों को लेकर चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया, फिर बैठक बुलाने का औचित्य क्या रहा। इस पर एक बारगी तो सदन का माहौल गरमा गया, लेकिन थोड़ी देर बाद सदन में सर्वसम्मति से नेहरु पार्क में शहीद सुनिल कुमार यादव की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई।
पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहराणियां ने मूर्ति के लिए दी जाने वाली जमीन के चारों तरफ पालिका द्वारा दीवार लगाने की सदन में बात रखी। इसके बाद जैसे ही नेहरु पार्क के नामकरण एजेंडे को बैठक में रखा गया तो विपक्ष बिफर गया। विपक्ष का अरोप था कि सत्तापक्ष अपनी मर्जी से बैठक में एजेंडे रख रहा है जो सरासर गलत है। इसका हम विरोध करते हैं। इस पर अध्यक्ष ने एजेंडे को लेकर बहुमत करवाया तो कांग्रेस के पक्ष में मत ज्यादा होने से एजेंडे पर निर्णय ले लिया गया। इसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र गोयल व पार्षद जेपी लोढ़ा जैसे ही सदन से उठकर चले तो उनके पीछे विपक्ष के सभी सदस्य बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए।
इससे पूर्व बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण पर भी चर्चा की गई। जिसमें पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान व इओ सलीम खां ने सभी पार्षदों से सर्वेक्षण में साथ देने की बात कही तथा स्वच्छता एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइलों में डाउनलोड करवाए जाने की अपिल की। बैठक में उपखंड अधिकारी जगदीश गौड़, पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां, पार्षद होशियार सिंह लांबा, जयचंद डांगी, गिरधारी मीणा, मोनू शर्मा, जईएएन मनीष सिंह,गिगाराम सहित अनेक पार्षद उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नेहरु पार्क में सडक़ की तरफ शहीद सुनिल कुमार की प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसके लिए नगर पालिका ही 10 गुणा 10 की जगह पर दीवार करवाएगी। बैठक के दौरान पार्षद जयचंद ने अपने वार्ड में शौचालय बनाने की मांग की तो पार्षद छग्गन गुर्जर ने वार्ड में नालियां की सफाई नहीं होने की सदन में बात रखी।
भगत सिंह चौक यथावत रखने की मांग
बैठक के दौरान पार्षद जयचंद डांगी ने कहा कि जब बोर्ड खेतड़ी मोड़ का नामकरण शहीद भगत सिंह चौक से बदल कर अम्बेडर सर्किल कर सकता है तो नेहरु पार्क का नामकरण भी शहीद सुनिल कुमार के नाम से ही कर दिया जाए। इस पर बहुमत से पार्क का नामकरण यथावत नेहरु पार्क ही रखने पर निर्णय हुआ।
बैठक के बाद शहीद -ए-आजम भगत सिंह विचार मंच द्वारा खेतड़ी मोड़ का नामकरण यथावत भगत सिंह चौक रखने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान व इओ सलीम खां को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने मांग की है कि मोड़ का नामकरण यथावत ही रहे। अन्यथा सभी समाजों को एकजुट कर प्रदर्शन होगा। ज्ञापन देने वालो में विनोद सैनी, अनिल काजला, बलबीर खैरवा, राकेश नटवाडिय़ा, राहित जाखड़, सुरेन्द्र दीवाच आदि थे।
-नेहरु पार्क के नामकरण को यथावत रखने के एजेंडे पर बहुमत से निर्णय लिया गया। विपक्ष ने उसका मुद्दा बनाया इसके बाद सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया है। इसके अलावा नेहरु पार्क में शहीद सुनिल कुमार यादव की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
त्रिलोक दीवान, अध्यक्ष , नगर पालिका, नीमकाथाना
-हमने तो पहले भी बैठक में शहीद सुनिल कुमार यादव की शहादत का सम्मान करते हुए मूर्ति नेहरु पार्क में लगाने के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन जिस प्रकार से सत्तापक्ष अपने राजनैतिक आकाओ के इशारों पर इस प्रकार के फैसले करते हैं वह गलत है। इसके अलावा सदन में जो राजनीति से आउट ऑफ एजेंड शामिल किया जाते हैं उस बात का हम विरोध करते हैं। सदन को केवल औपचारिक बैठक बना कर रख दिया है। इसका विरोध करते हुए विपक्ष ने बैठक का बहिष्कार किया है।
महेंद्र गोयल, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका, नीमकाथाना
बैठक में निर्णय लिया गया कि नेहरु पार्क में सडक़ की तरफ शहीद सुनिल कुमार की प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसके लिए नगर पालिका ही 10 गुणा 10 की जगह पर दीवार करवाएगी। बैठक के दौरान पार्षद जयचंद ने अपने वार्ड में शौचालय बनाने की मांग की तो पार्षद छग्गन गुर्जर ने वार्ड में नालियां की सफाई नहीं होने की सदन में बात रखी।
भगत सिंह चौक यथावत रखने की मांग
बैठक के दौरान पार्षद जयचंद डांगी ने कहा कि जब बोर्ड खेतड़ी मोड़ का नामकरण शहीद भगत सिंह चौक से बदल कर अम्बेडर सर्किल कर सकता है तो नेहरु पार्क का नामकरण भी शहीद सुनिल कुमार के नाम से ही कर दिया जाए। इस पर बहुमत से पार्क का नामकरण यथावत नेहरु पार्क ही रखने पर निर्णय हुआ।
बैठक के बाद शहीद -ए-आजम भगत सिंह विचार मंच द्वारा खेतड़ी मोड़ का नामकरण यथावत भगत सिंह चौक रखने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान व इओ सलीम खां को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने मांग की है कि मोड़ का नामकरण यथावत ही रहे। अन्यथा सभी समाजों को एकजुट कर प्रदर्शन होगा। ज्ञापन देने वालो में विनोद सैनी, अनिल काजला, बलबीर खैरवा, राकेश नटवाडिय़ा, राहित जाखड़, सुरेन्द्र दीवाच आदि थे।
-नेहरु पार्क के नामकरण को यथावत रखने के एजेंडे पर बहुमत से निर्णय लिया गया। विपक्ष ने उसका मुद्दा बनाया इसके बाद सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया है। इसके अलावा नेहरु पार्क में शहीद सुनिल कुमार यादव की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
त्रिलोक दीवान, अध्यक्ष , नगर पालिका, नीमकाथाना
-हमने तो पहले भी बैठक में शहीद सुनिल कुमार यादव की शहादत का सम्मान करते हुए मूर्ति नेहरु पार्क में लगाने के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन जिस प्रकार से सत्तापक्ष अपने राजनैतिक आकाओ के इशारों पर इस प्रकार के फैसले करते हैं वह गलत है। इसके अलावा सदन में जो राजनीति से आउट ऑफ एजेंड शामिल किया जाते हैं उस बात का हम विरोध करते हैं। सदन को केवल औपचारिक बैठक बना कर रख दिया है। इसका विरोध करते हुए विपक्ष ने बैठक का बहिष्कार किया है।
महेंद्र गोयल, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका, नीमकाथाना
Published on:
19 Jan 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
