20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत रेप केस में हुआ बड़ा खुलासा, राजस्थान के सीकर की रहने वाली थी मां-बेटी, 35 हजार में यूं बिकी दोनों

गुजरात के सूरत में 7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या उसके बाद मां की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों की पहचान सीकर निवासी के रूप की है।

2 min read
Google source verification
Surat rape case,Surat Rape case mother and daughter belongs to fatehpur sikar, surat rape case latest update, cbi investigation in surat rape case

सीकर.

गुजरात के सूरत में 7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या उसके बाद मां की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों की पहचान सीकर निवासी के रूप की है। पुलिस के अनुसार डीएनए टेस्ट में इस बात का खुलासा हुआ। जानकारी के अुनसार सीकर के फतेहपुर से सात महीने पहले लापता हुई महिला और उसकी बेटी की सूरत में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। महिला की शादी फतेहपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। इसके बाद महिला ने बूंदी निवासी एक युवक के साथ भागकर दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी के बाद मां-बेटी बूंदी में ही रहने लगे। लेकिन वहां युवक ने बंधुआ मजदूरी के लिए 35000 में दोनों को सूरत में सवाई माधोुपर के गंगापुरा सिटी निवासी ने हर्ष सहाय को बेच दिया। इसके बाद हर्ष सहाय मां-बेटी के साथ कई दिनों तक रेप किया और बर्बरता की। सूरत के पांडेसरा इलाके में 6 अप्रेल को बच्ची का शव मिला। बच्ची के शरीर पर करीब 70-80 जख्म थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और उसके बाद हत्या की गई। 9 अप्रेल को घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर एक महिला का शव बरामद हुआ। डीएनए जांच में पता की महिला बच्ची की मां ही थी।

सीकर से बूंदी और बाद में सूरत में बेच

डीएनए टेस्ट में पता चला की मां-बेटी सीकर की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार महिला की 2010 में फतेहपुर निवासी एक युवक के साथ उसकी शादी हुई थी। इसके बाद 2013 में महिला ने भागकर बूंदी निवासी एक युवक के साथ शादी कर ली। मां-बेटी बूंदी में ही रहने लगी। इसके बाद युवक ने मां-बेटी को सूरत लाकर बंधुआ मजदूरी के लिए 35000 रुपए में बेच दिया। खरीददार मुख्य आरोपी हर्ष सहाय ही था।

ऐसे जुड़े सीकर से तार
सूरत के पांडेसरा में 6 अप्रेल को बच्ची का शव मिला था। बच्ची के शरीर पर 70-80 जख्म थे। जांच में सामने आया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ इसके बाद हत्या की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी हर्ष सहाय गुर्जर राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया है। जो गुजरात में ही एक मार्बल फैक्ट्री में काम करता था। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान को तहकीकात का केन्द्र बनाया। जांच में पता चला की मां-बेटी सीकर की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस सीकर में पजिरनों से संपर्क किया। पुलिस ने आधार कार्ड, फोटो मंगवाकर जांच की तो हकीकत सामने आई।