20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

swarnim bharat: पत्रिका महाअभियान: स्वर्णिम भारत का महा संकल्प

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान के तहत गुरुवार को शेखावाटी में कई स्थानों पर आयोजन हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
swarnim bharat: पत्रिका महाअभियान: स्वर्णिम भारत का महा संकल्प

swarnim bharat: पत्रिका महाअभियान: स्वर्णिम भारत का महा संकल्प

सीकर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान के तहत गुरुवार को शेखावाटी में कई स्थानों पर आयोजन हुए। सीकर की प्रिंस एकेडमी में विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए पत्रिका महाअभियान के प्रति अपना समर्थन जताया। इस दौरान संस्था निदेशक डॉ. पीयूष सुण्डा ने हज़ारों विद्यार्थियों को अपने गांव-शहर व ढाणी में स्वच्छता के लिए हर साल 70 घंटे देने की शपथ दिलाई।

आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।