24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में आया फिर स्वाइन फ्लू

सीकर. डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है।

2 min read
Google source verification
sikar swine flue news

सीकर में आया फिर स्वाइन फ्लू


सीकर. डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। निकटवर्ती बजाज ग्राम की २२ वर्षीय कृतिका शर्मा में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई है। स्वाइन फ्लू पॉजीटिव के आने की सूचना के साथ ही चिकित्सा विभाग में हडक़म्प मच गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने पीडिता के घर के आस-पास एंटी लार्वल कार्रवाई की है। साथ ही २९ घरों का सर्वे किया। संक्रामक बीमारी को देखते हुए विभाग ने परिजनों को मास्क वितरित किए। गौरतलब है कि सीकर में अब तक १७ रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। चिकित्सा विभाग ने सभी लोगों को मास्क लगाने और पॉजीटिव केस वाले क्षेत्र में विशेष एतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर में कर रही थी एमबीबीएस
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि कृत्रिका एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के गल्र्स हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस कर रही है। कृत्रिका को शुक्रवार को जयपुर में आउटडोर में दिखाया गया। जहां जांच में कृत्रिका में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। जांच के दौरान विभाग को कृत्रिका के रूम पार्टनर भी स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिली। जयपुर से कृत्रिका अपने परिजनों से मिलने शनिवार को बजाज ग्राम आई थी। फिलहाल कृत्रिका की स्थिति ठीक है।
गलियों में फॉगिंग
चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार को 13 बुखार से पीडित लोगों की रक्त की जांच
की गई। 311 घरों सर्वे किया गया और 228 टंकियों में टेमीफ ोस तथा 98 जगह एकत्रित पानी में एमएलओ डाला गया। सीकर शहर के वार्ड नं 49, जगमालपुरा रोड, वार्ड नं 6, नागेश्वर बगीची, रामदेव मंदिर, अम्बेडकर नगर, वार्ड नं 42, सूर्या नगर, पिपराली रोड, बालाजी धर्म कांटा, जयपुर रोड एवं विद्या भारती स्कूल के पास की 23 गलियों में फॉगिंग की गयी।
चिकित्सा विभाग में हडक़म्प
स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी को देखते हुए जिले में चिकित्सा विभाग ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। रेपिड एक्शन टीम स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच करने और रैफर करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू के नमूने लेने और इन नमूनों को मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाने के लिए सभी १३२ चिकित्सा संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग