
मतदाता सूची की आज जारी होगी प्रारंभिक सूचना, नाम जोडऩा, हटाना व परिवर्तन करा सकते हैं,मतदाता सूची की आज जारी होगी प्रारंभिक सूचना, नाम जोडऩा, हटाना व परिवर्तन करा सकते हैं
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में
बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी ने एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न ऑनलाईन एपलीकेशन के बारें में बताया। वहीं ऑनलाईन एपलीकेशन वोटर हैल्पलाईन एप, एनवीएसपी पोर्टल के बारे में बताया गया कि किस तरह आप अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकते है एवं किस तरह नाम जोड, हटा एवं संशोधन किया जा सकता है। वहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से वंचित पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में अधिक से अधिक जुड़वाने की बात कही। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पीएसई एवं डीएसई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ की ओर से किए गए घर-घर सत्यापन कार्यक्रम के तहत एकत्र सूचना यथा दोहरी प्रविष्टियों, मृत मतदाता, स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता एवं मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों में संशोधन के संबंध में तदनुसार आवश्यक आवेदन पत्र संबंधित मतदाता नागरिक से प्राप्त कर नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।
Published on:
07 Jan 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
