
मंूडरू. राजनीति में अपराधी, भ्रष्टाचार व धनबल वालों को बदलने का सही समय आया है। चेजमेंकर जनता के लिए सेतु का काम कर रहा है। चेंजमेकर के माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी को भी बल मिल रहा है। पत्रिका ने हर व्यक्ति को बदलाव का मौका दिया है। यह विचार गुरुवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र में आयोजित टॉक शो में व्यक्त किए। पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पत्रिका के इस अभियान में साथ देने के लिए हम हर समय तैयार हैं। विप्र समाज के दिनेश शर्मा ने शिक्षित तथा अपराध मुक्त व्यक्ति का चयन करने की वकालत की तो ओमप्रकाश यादव ने वंशवाद की राजनीति बंद करने की बात कही। रेनू वर्मा ने सभी वर्गों के समानता, विजय यादव ने संस्कारवान जनप्रतिनिधि और अनुशासन की पैरवी की। पूजा कुमावत ने कहा कि राजनीति में जातिवाद का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। सतीश शर्मा और डॉ. प्रहलाद ने कहा कि वर्तमान राजनीति में जातिवाद और वंशवाद पर लगाम लगना चाहिए।
सार्वजनिक मंच पर हो चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों से सवाल, जनता के बीच रहने वाले हो जनप्रतिनिधिलक्ष्मणगढ़. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत विधानसभा के गांवों में शुरू की गई ग्राम चौपालों में दूसरे दिन गुरुवार को पाटोदा व बलारां गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में राजनीति में युवाओं को मौका देने, धनबल व बाहुबल को नकारने, नेताओं के दो स्थानों से चुनाव लडऩे, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का वोटर्स व देश के प्रति उत्तरदायित्व तय होने पर चर्चा की गई। अभियान का समर्थन करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में घर घर जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया। ग्राम चौपाल में सरपंच रमा देवी, भंवरलाल शर्मा, नथमल शर्मा, गणेश, रामस्वरूप शर्मा, महेश कुमार शर्मा, महेन्द्र सिंह फौजी, रूपाराम जांगिड़, धर्मेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, अर्चना शर्मा, गोमती शर्मा,हवा कंवर, सुमन कंवर, शारदा शर्मा, मौजूद रही। इसी तरह बलारां में भी अभियान को लेकर बदलाव का संकल्प लिया।
Published on:
20 Apr 2018 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
