
तांत्रिक ने चार गुना रुपए करने की बात कह दो दोस्तों से 40 लाख रुपए लिए, फिर गाड़ी खरीदकर हो गया फरार
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना इलाके में दो दोस्त तंत्र विद्या से चार गुना रुपए करने के झांसे में आ गए। एक तांत्रिक ने दोनों से कई किश्तों में 40 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी प्यास नहीं बुझी तो ओर रुपयों की मांग की। पुलिस को बताने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी। तांत्रिक से परेशान होकर दोनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बेरोजगारों का हाथ देखकर ठगा
जानकारी के अनुसार लोसल गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया है कि तीन महीने पहले जनवरी महीने में उसे दोस्त ओम प्रकाश के साथ जाते समय रामदेव मंदिर के पास बाबा सुरेंद्र सैनी नाम का व्यक्ति मिला। जिसने दोनों का हाथ देखकर भाग्य में खूब रुपये होने की बात कहते हुए उन्हें मालामाल करने का झांसा दिया। अपने फोन नम्बर देकर उसने रुपए चार गुना करने की बात कहते हुए पहले 15 लाख रुपए मांगे। बाद में उन्हें डीडवाना बुलाकर मध्यप्रदेश के बदनावर इलाके में ले गया। जहां बाबा ने दोनों को एक होटल में 2 दिन तक ठहराया। जहां मिले अन्य तीन लोगों ने भी रुपया चार गुना होने की बता कहते हुए बाबा के साथ वो राशि ले ली। जिसकी चार गुना राशि तीन दिन बाद घर आकर देने की बात कही। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उसने साढ़े तीन लाख रुपए और मांगे व अपने गुरु से मिलवाने की बात कहकर उन्हें बीकानेर ले गया। जहां शौकत अली और रजिया पीर नाम के व्यक्ति से मिलवाया तो उन्होंने 15 लाख रुपए का इंतजाम करने को कहा। इंतजाम नहीं होने पर बाबा सुरेंद्र ने 3.50 लाख रुपए का ही इंतजाम करने को कहा। जो उन्हें दे दिए गए। इसके दो दिन बाद ही बाबा ने तंत्र विद्या पूरी करने के लिए फिर 15 लाख मांगे। जो नहीं देने पर बाबा सुरेन्द्र ने परिवार को नष्ट करने की धमकी दी। डर के मारे दोस्तों ने होम लोन, गोल्ड लोन और गहने गिरवी रखकर 15 लाख रुपए का इंतजाम किया। जिसके बाद वह उन्हें अजमेर ले गया। जहां उसने 4 लाख रुपए लेकर 11 लाख रुपए लोसल के भीराणा गांव के किराए के मकान में रखवा लिए। इसके बाद उसने फिर 3.50 लाख रुपए मांगे तो दोनों दोस्तों ने रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर चैक दे दिया। रिपोर्ट के अनुसार 26 अप्रैल को बाबा ने ओम प्रकाश को फोन कर दोनों दोस्तों को लोसल के होटल में बुलाया। जहां भी एक महंगी गाड़ी में बैठे बाबा सुरेंद्र ने 3.50 लाख रुपए मांगे। इस पर जब दोनों ने रुपए नहीं देने व पुलिस बुलाने की बात कही तो उसने परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। फिर अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Apr 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
