scriptखिलाड़ी विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर नाराज हुए ‘ताऊ’ महावीर फोगाट, कह दी ये बड़ी बात | Tau Mahavir Phogat Angry On Player Vinesh Phogat Join Congress Political Entry | Patrika News
सीकर

खिलाड़ी विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर नाराज हुए ‘ताऊ’ महावीर फोगाट, कह दी ये बड़ी बात

Rajasthan News: पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विनेश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की जिद पर कायम रहते हुए 2028 के ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए थी। उसके राजनीति में आने के फैसले के वे खिलाफ है।

सीकरSep 10, 2024 / 12:41 pm

Akshita Deora

Mahavir Phogat on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से प्रतियोगिता से बाहर हुई हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में आने के फैसले का उनके द्रोणाचार्य अवार्डी ताऊ महावीर फोगाट ने विरोध किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में विनेश के पक्ष में प्रचार करने से भी इनकार कर दिया है। फोगाट सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में पत्रकारों से बात रहे थे। वे माउंट आबू से हरियाणा लौटते समय लक्ष्मणगढ़ के एक होटल में कुछ देर के लिए रुके थे।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विनेश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की जिद पर कायम रहते हुए 2028 के ओलंपिक की तैयारी करनी चाहिए थी। उसके राजनीति में आने के फैसले के वे खिलाफ है। वे उनके पक्ष में प्रचार भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में तब आना चाहिए, जब उनकी आस छूट जाए। इसके बाद भी उन्हें ओलंपिक खिलाड़ी तैयार करने चाहिए। बोले, भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने तक विनेश का कांग्रेस में आने का इरादा नहीं था। पर बाद में कांग्रेस के नेताओं ने पीछे पड़कर विनेश को उमीदवार बना दिया। इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: राजस्थान में अति भारी बारिश के अलर्ट के बीच इन जिलों से रूठा मानसून, इतने दिनों तक बरसात के कोई आसार नहीं

हवा नहीं हौव्वा है


हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हवा व सत्ता में बदलाव के सवाल पर भी महावीर फोगाट ने कहा कि यह कोई हवा नहीं केवल हौव्वा है। वहां कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। इसमें उन्हें बदलाव (सत्ता में) नजर नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Districts: राजस्थान के इन जिलों को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी, मंडरा रहा बड़ा खतरा

विनेश से पहले उनकी बेटी बबीता फोगाट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने इसे दोनों का व्यक्तिगत फैसला बताया। गौरतलब है कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने उनके ससुराल जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से सियासत तेज हो गई है।

Hindi News / Sikar / खिलाड़ी विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर नाराज हुए ‘ताऊ’ महावीर फोगाट, कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो