17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों को छोड़ने गए शिक्षक की गर्दन पर वारकर हत्या, पत्नी पर शक, 14 घंटे से रास्ते पर पड़ा शव

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके के पिथलपुर-रायपुर जागीर सड़क पर सरकारी शिक्षक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 13, 2021

ajee.jpg

सीकर/अजीतगढ़. राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके के पिथलपुर-रायपुर जागीर सड़क पर सरकारी शिक्षक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 14 घंटे से रास्ते से शव भी नहीं उठाया है। जानकारी के अनुसार नीमली की ढाणी निवासी शिक्षक सीताराम स्वामी (40) का शव गुरुवार रात 9 बजे कुंडा की पहाडिय़ों के पास एक गड्ढ़े में मिला। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अजीतगढ़ थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने, एफएसएल टीम से जांच करवाने व हत्या के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इन्कार कर दिया। ऐसे में रातभर शव रास्ते पर ही पड़ा रहा। शुक्रवार सुबह नीमकाथाना डिप्टी गिरधारी लाल शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंच ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। लोगों की भीड़ देखते हुए मौके पर अजीतगढ़, थोई व खंडेला थाना की पुलिस बुलाई गई है।

बहनों को छोडऩे गया था ससुराल
जानकारी अनुसार ग्राम रायपुर जागीर के पास स्थित नीमली की ढाणी निवासी सरकारी शिक्षक सीताराम स्वामी (40) शाम को बाइक से अपनी दो बहनों को ससुराल बहादुर सिंह की ढाणी लिसाडिय़ा छोडऩे गया था। शाम करीब छह बजे वह बाइक लेकर वापस अपने घर के लिए रवाना हो गया। कुछ देर बाद उसकी बहनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आया। ऐसे में उन्होंने पीथलपुर स्थित अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे उसकी तलाश में निकले तो पीथलपुर रायपुर जागीर सड़क मार्ग पर कुंडा की पहाडिय़ों के पास गड्ढे में सीताराम का शव मिला। जो घर से एक किलोमीटर की दूरी पर था। सूचना पर अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों को बुलाने एवं उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर शव नहीं उठाने दिया।

गर्दन पर गहरी चोट, हेंडल लॉक मिली बाइक
मृतक सीताराम की गर्दन पर गहरी चोट के निशान है। जो किसी धारदार हथियार से हमला करने पर हुआ लग रहा है। सीताराम की तलाश में उसके रिश्तेदार निकले तो उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। बाइक का हेंडल लॉक था और उस पर हेलमेट टंगा हुआ था। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि वारदात को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है। मृतक सीताराम शाहपुरा के चिमनपुरा राजकीय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत था।