
सीकर.
सरकारी सिस्टम की लापरवाही से युवाओं की नौकरी की उम्मीद शुक्रवार को सडक़ पर उड़ती रही। लेकिन राह चलते लोगों की मदद से युवाओं के दस्तावेज कलक्टर कार्यालय में भिजवाए गए। मामले के अनुसार प्रांरभिक शिक्षा विभाग की ओर से हुई शिक्षक भर्ती 2016 के चयनित कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज शुक्रवार दोपहर को किसी अधिकारी की गाड़ी से नवलगढ़ पुलिया पर गिर गए। यहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र झूरिया व बाबूलाल शर्मा ने सरकारी दस्तावेजों की फाइल को उड़ती देख अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल को फोन किया। इस पर जिला कलक्टर ने अपर जिला कलक्टर में फाइल भिजवाने की बात कही। इधर, बीकानेर के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो वह परेशान होते रहे। बाद में कलक्ट्रेट से फाइल मिलने की सूचना दी तो निदेशालय के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
नवचयनितों के भी दस्तावेज
सडक़ पर उड़ते मिले दस्तावेजों में से कुछ एेसे भी बेरोजगार हैं जो जिनको अभी नौकरी नहीं मिली है। वहीं पंचायतीराज विभाग व शिक्षा विभाग के कई गोपनीय दस्तावेज भी इस फाइल में लगे हुए थे। गनीमत रही कि यह फाइल कुछ देर बाद ही वापस अधिकारियों को मिल रही।
Read More :
14 वर्षीय बालक और 20 घंटे काम
सीकर. नानी बाइपास के निकट शुक्रवार को एक होटल से 14 वर्ष के बालश्रमिक को मुक्त कराया गया। बाल कल्याण समिति ने उसे किशोर गृह भेज दिया। होटल मालिक के खिलाफ बालश्रम कराने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्ड लाइन पदाधिकारियों ने बच्चे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि होटल पर वह 20 घंटे मजदूरी करता था। टीम में मानव तस्करी विरोधी इकाई से पूर्णमल, रविंद्र, सुनीता तथा चाइल्ड लाइन के सूरज व शमीम उपस्थित थे।
Published on:
28 Apr 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
