24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही : शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सडक़ पर यूं पड़े मिले, अधिकारियों मे मचा हडक़ंप

सीकर में सरकारी सिस्टम की लापरवाही से युवाओं की नौकरी की उम्मीद शुक्रवार को सडक़ पर उड़ती रही।

2 min read
Google source verification
Teacher recruitment 2016 candidate document found on road in sikar

सीकर.

सरकारी सिस्टम की लापरवाही से युवाओं की नौकरी की उम्मीद शुक्रवार को सडक़ पर उड़ती रही। लेकिन राह चलते लोगों की मदद से युवाओं के दस्तावेज कलक्टर कार्यालय में भिजवाए गए। मामले के अनुसार प्रांरभिक शिक्षा विभाग की ओर से हुई शिक्षक भर्ती 2016 के चयनित कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज शुक्रवार दोपहर को किसी अधिकारी की गाड़ी से नवलगढ़ पुलिया पर गिर गए। यहां से गुजर रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र झूरिया व बाबूलाल शर्मा ने सरकारी दस्तावेजों की फाइल को उड़ती देख अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल को फोन किया। इस पर जिला कलक्टर ने अपर जिला कलक्टर में फाइल भिजवाने की बात कही। इधर, बीकानेर के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो वह परेशान होते रहे। बाद में कलक्ट्रेट से फाइल मिलने की सूचना दी तो निदेशालय के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


नवचयनितों के भी दस्तावेज
सडक़ पर उड़ते मिले दस्तावेजों में से कुछ एेसे भी बेरोजगार हैं जो जिनको अभी नौकरी नहीं मिली है। वहीं पंचायतीराज विभाग व शिक्षा विभाग के कई गोपनीय दस्तावेज भी इस फाइल में लगे हुए थे। गनीमत रही कि यह फाइल कुछ देर बाद ही वापस अधिकारियों को मिल रही।

Read More :

UPSC Result : राजस्थान के इस गांव की बेटी का नेट, जेआरएफ, सीए व आरएएस के बाद आईएएस में हुआ चयन, खुशी से झूम उठा पूरा गांव

14 वर्षीय बालक और 20 घंटे काम
सीकर. नानी बाइपास के निकट शुक्रवार को एक होटल से 14 वर्ष के बालश्रमिक को मुक्त कराया गया। बाल कल्याण समिति ने उसे किशोर गृह भेज दिया। होटल मालिक के खिलाफ बालश्रम कराने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्ड लाइन पदाधिकारियों ने बच्चे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि होटल पर वह 20 घंटे मजदूरी करता था। टीम में मानव तस्करी विरोधी इकाई से पूर्णमल, रविंद्र, सुनीता तथा चाइल्ड लाइन के सूरज व शमीम उपस्थित थे।