25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच पति शिक्षक ने मंच से कहा- बच्चों ने सात- सात फर्जी वोट डालकर चुनाव जिताया, वीडियो वायरल

सीकर/ फतेहपुर. गांवों की सरकार के चुनाव के चार दिन बाद राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके की सहणुसर ग्राम पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 15, 2020

सरपंच पति शिक्षक ने मंच से कहा- बच्चों ने सात- सात फर्जी वोट डालकर चुनाव जिताया, वीडियो वायरल

सरपंच पति शिक्षक ने मंच से कहा- बच्चों ने सात- सात फर्जी वोट डालकर चुनाव जिताया, वीडियो वायरल

सीकर/ फतेहपुर. गांवों की सरकार के चुनाव के चार दिन बाद राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके की सहणुसर ग्राम पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सरपंच के पति व गांव की सरकारी स्कूल के शिक्षक ने निर्वाचन आयोग के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए है। ग्रामीणों की आभार सभा में सरपंच पति ने अपनी ही पत्नी की जीत के राज खोल दिए। वायरल वीडियो में शिक्षक ने कहा कि चार बजे तक वो चुनाव हार रहे थे। इसके बाद उनके शिष्यों का उनके पास फोन आया कि गुरुजी आपको हारने नहीं देगे। इसके बाद उन्होंने फर्जी वोट डाले। एक एक शिष्य ने सात-सात फर्जी वोट डाले, तब जाकर जीत हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुजी ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है। वहीं जिला निर्वाचन शाखा मामले की जांच में जुट गई है।

फर्जी वोट देकर पढ़ाए हुए बच्चों ने रखा मान
ग्राम पंचायत सहणुसर में कमलेश कंवर सरपंच निर्वाचित हुई। कमलेश कंवर के पति बजरंगलाल कविया गांव की ही सरकारी स्कूल के तृतीय श्रेणी के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। धन्यवाद सभा में शिक्षक ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि जब चार बजे के आस पास सारे लोग निराशा की ओर जा रहे थे, तो मेरे पास पढ़ी हुई बच्ची का फोन आया और उसने कहा कि गुरुजी घबराओ मत हम आपके साथ है, हमें बताओं कितने फर्जी वोट देने हैं। उस बच्ची सहित कई छात्र-छात्राओं ने सात-सत वोट फर्जी देकर कमाल कर दिया। वायरल वीडियो के अनुसार शिक्षक ने कहा कि पता नहीं उन बच्चों का व बच्चियों का कैसे ऋण चुका पाउंगा। उन्होंने गुरु का आदर किया, गुरु का मान रखा व गुरु का सम्मान किया। उन्हेांने कहा कि बच्चों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपने मुझे पिता मान कर जो काम किया है मैं भी आपको पुत्र व पुत्री मानकर इस गांव के जन जन की सेवा करूंगा।

उसी बूथ पर बीएलओ था शिक्षक, शिकायत हुई तो एसडीएम ने कंट्रोल रूम में लगाया


शिक्षक बजरंग लाल कविया सहणुसर की स्कूल में कार्यरत है। उसी बूथ का बीएलओ भी है। चुनावों में शिकायत हुई तो एसडीएम शीलावती मीणा ने शिक्षक की ड्यूटी एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम में लगा दी। अब सवाल यह है कि चुनाव के दिन शिक्षक बूथ या गांव में कैसे पहुंचा।

और बाद में यह दी सफाई
यह वीडियो फर्जी है, सारा प्रशासन वहां मौजूद था। एक भी वोट फर्जी नहीं पड़ा। विपक्ष अपनी राजनैतिक द्वेषता के चलते यह फर्जी वीडियो फैला रहा है।
बजरंग सिंह कविया, शिक्षक व सरपंच पति

मामले की कराएंगे जांच: जिला निर्वाचन अधिकारी

पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। शिक्षक को नोटिस जारी कर इस मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।
अविचल चतुर्वेदी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सीकर