17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहाई से इकाई की तरफ चला पारा, निकले गर्म कपड़े

शेखावाटी में सर्दी का असर बढऩे लगा है। प्रदेश में हाल में हुई दो दिन की बरसात व ओलावृष्टि के बाद तापमान दहाई से इकाई की तरफ बढ़ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 27, 2021

दहाई से इकाई की तरफ चला पारा, निकले गर्म कपड़े

दहाई से इकाई की तरफ चला पारा, निकले गर्म कपड़े

सीकर. शेखावाटी में सर्दी का असर बढऩे लगा है। प्रदेश में हाल में हुई दो दिन की बरसात व ओलावृष्टि के बाद तापमान दहाई से इकाई की तरफ बढ़ गया है। अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में बुधवार को न्यनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज हुआ है। जो अंचल में आगामी दिनों में तेज सर्दी के आसार दिखा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी व उत्तर पूर्वी हवाओं का दौर शुरू होने से अंचल में सर्दी का असर बढ़ रहा है। जो आने वाले दिनों में ओर ज्यादा रहेगा।

मानसून व बर्फबारी का असर
दिवाली से पहले अचानक आई सर्दी की वजह अच्छा व देर से लौटा मानसून व हिमालय क्षेत्र में होने वाली बर्फबारी है। जिसका असर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौजूदा मौसमी चक्र के चलते इस बार सर्दी के रेकॉर्ड भी टूट सकते हैं।

सुबह शाम बढ़ी सर्दी, निकलने लगे गर्म कपड़े
गिरते तापमान के साथ सर्दी का असर बढऩे लगा है। जो सुबह व शाम को ज्यादा महसूस की जा रही है। जिससे बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने की शुरुआत भी कर दी है। हालांकि दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

शुरू हुआ हल्का कोहरा
तापमान गिरने के साथ अंचल में हल्का कोहरा भी छाने लगा है। जिसका असर फिलहाल ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। जिससे अल सुबह दृश्यता भी प्रभावित होने लगी है।