19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Severe cold: राजस्थान में यहां माइनस 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, जमा जर्रा- जर्रा

Today rajasthan weather update: राजस्थान के शेखावाटी इलाके में आज ठंड ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 11, 2024

राजस्थान में यहां माइनस 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, जर्रे-जर्रे में जमा पानी

,,राजस्थान में यहां माइनस 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, जर्रे-जर्रे में जमा पानी

राजस्थान के शेखावाटी इलाके में आज ठंड ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अंचल के पारे में 7.2 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज हुई है, जो फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में मानइस 1.7 डिग्री दर्ज हुआ है। सीजन में पहली बार माइनस में पहुंचे पारे ने जन जीवन से लेकर पेड़- पौधों तक को प्रभावित कर दिया। लोग जहां सर्दी से बचने के लिए देर तक रजाई में दुबकने के साथ अलाव का सहारा लेते रहे। वहीं, पेड़-पौधों पर सिंचाई का पानी व ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गई। ओस की बूंदे मिट्टी तक पर जम गई। खुले में रखे पात्रों में भी पानी जम गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने से मौसम साफ रहेगा। पर उतरी हवाओं से तापमान में कमी व सर्दी में तेजी का दौर जारी रहेगा।


सुबह छाया हल्का कोहरा, धूप ने दी राहत
इधर, अंचल में सुबह— सुबह कोहरे का असर भी रहा। जिससे कुछ बाहरी इलाकों में दृश्यता भी प्रभावित रही। हालांकि बुधवार के मुकाबले कोहरा कम रहा और धूप भी जल्द ही खिल गई। इससे आमजन को जल्द राहत मिल गई।