
राहुल गांधी से डर रहे मोदी, संजीवनी घोटाले में शेखावत का पूरा परिवार मुजरिम: गहलोत
सीकरवासियों को बजट में मिली संभाग की सौगात अब जल्द धरातल पर आएंगी। राज्य सरकार ने सीकर संभाग के लिए डॉ. मोहनलाल यादव को विशेषाधिकारी नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के आयुक्त पद से सीकर संभाग के विशेषाधिकारी के पद पर तबादला किया है। अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीकर संभाग पूरी तरह अस्तित्व में आएगा। सीकर संभाग में सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले के साथ नीमकाथाना जिले के शामिल होने की आस है। फिलहाल जिला प्रशासन ने सीकर संभाग के विशेषाधिकारी कार्यालय के लिए तीन भवनों को चिन्हित किया है। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कार्यालय, डाक बंगला व नगर परिषद का भवन शामिल है। सूत्रों की माने तो प्रशासनिक अधिकारियों ने डाइट कार्यालय के भवन को उपयुक्त माना है। लेकिन यहां मरम्मत में समय लगने पर एक बार अस्थाई कार्यालय डाक बंगले से संचालित किया जा सकता है। संभाग कार्यालय को बाईपास के नजदीक स्थापित करने की योजना है, जिससे दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आईजी सत्येंद्रसिंह को लगाया सीकर संभाग में विशेषाधिकारी
सरकार ने नव घोषित संभाग सीकर में विशेषाधिकारी पुलिस के पद पर आईजी सत्येंद्रसिंह को नियुक्त किया है। आईजी सत्येंद्रसिंह एसओजी जयपुर में कार्यरत थे जिन्हें अब सीकर में नियुक्त किया गया है। ऐसे में अब सीकर सहित संभाग में आने वाले जिलों के लोगों को अपनी पीड़ा लेकर जयपुर नहीं जाना पड़ेगा।
Published on:
18 Jun 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
