
सीकर. सदर थाना पुलिस ने कैंपर से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। आरोपी अनिल शिवरान ने मैलासी के तेतली नगर में एक दुकानदार पर गाटर लगी पिकअप से टक्कर मारी थी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ ही घटना में काम में ली गई पिकअप गाड़ी भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ पहले से पांच मामले दर्ज हैं। पीड़ित सूरजभान पुत्र गोविन्द सिंह निवासी तेतली नगर मैलासी जिला सीकर ने 14 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित के पिता गोविन्द सिंह दुकान पर बैठे हुए थे। आरोपी अनिल शिवरान गाटर लगी पिकअप गाडी लेकर आया था। आरोपी ने गोविंदसिंह को जान से मारने की नियत से पिकअप के पीछे से दुकान के टक्कर मारी। दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व गोविंदसिंह के गम्भीर चोटें आई थी। आरोपी के साथ तीन-चार अन्य युवक भी साथ थे। हैड कांस्टेबल शौकिन खां व उनकी टीम ने आरोपी के ठिकानो पर दबिश देकर बदमाश अनिल कुमार पुत्र नेचमीचन्द जाट उम्र 28 साल निवासी श्योराण का बास तन नरोदड़ा, लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
19 Apr 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
