
बुआ ने भतीजे को दिया धोखा, 11 लाख रुपए पर मारी कुंडली
सीकर. फ्लेट में साथ रहने वाली बुआ द्वारा भतीजे के करीब 11 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। भतीजे ने विश्वास कर अपनी यूएसडीटी (डिजिटल मुद्रा) उसके अकाउंट में ट्रांसफर करवाई थी। आरोप है कि रुपयों का लालच आने पर अब वह उन्हें लौटाने में आनाकानी कर रही है। उसने उसे किसी दूसरे के अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा दिया। लोसल के मंगरासी निवासी पीडि़त भतीजे राजवीर सिंह बिजारणियां ने उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
राजवीर सिह ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह सीकर मे प्राईवेट जॉब करता है। 18 अगस्त से 19 नवंबर तक वह रिश्ते की बुआ मंगरासी निवासी ममता बिजारणिया पुत्री निवास बिजारणिया के साथ किराये के फ्लेट में रहता था। जिसमें उनके साथ ममता का भाई रामदयाल, बहन रुकमा बिजारणिया व उसकी सहेली सुनिता भामू भी साथ रहे थे। इसी बीच उसने अपने दो दोस्त मुकेश सैनी व विनोद कुमावत के साथ मिलकर ट्रेडिंग व नेटवर्क मार्केटिग कम्पनी मे निवेश 19 हजार 700 यूएसडीटी (करीब 16 लाख रुपये) इकट्ठा कर लिए। जो उसके बाईनेस अकाउंट में पड़े थे। पर लॉगिन में परेशानी होने पर उसने नुकसान से बचने के लिये ममता की सहमति से उसका अकाउंट बना लिया। फिर उसके अकाउंट की यूसडीटी ममता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जिनमें से 6147 यूएसडीटी तो उसने उससे ओटीपी पूछकर निकाल लिए लेकिन 13 हजार 553 यूएसडीटी लौटाने के लिए वह बहाने करने लगी। बड़ी मुश्किल से दूसरी सिम निकलवाकर देखा तो उसके 22 नवंबर को उसके यूएसडीटी नानी गांव निवासी पंकज बोचीवाल को ट्रांसफर करना सामने आया। इस पर जब उसने पंकज से बात की तो पता चला कि सिहोट बड़ी निवासी सुनील ढाका और वीरेन्द्र भामू उसके यूएसडीटी बेचने आये थे। पांच लाख रुपये नगद ले जाकर उनकी बाकी राशि 3 दिन बाद लेने की बात हुई थी। जब उसने पंकज को हकीकत बताई तो उसने दबाव बनाकर सनील व वीरेन्द्र से 5 लाख रूपये वापिस नकद ले लिए और यूएसडीटी वीरेन्द्र भामू के बाईनेस अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिए।
झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद जब राजवीर ने फिर ममता से बात कर यूएसडीटी की मांग की तो उसने लौटाने से मना कर दिया। उल्टे उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
11 Dec 2022 05:55 pm
Published on:
09 Dec 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
